Home मनोरंजन King Title Reveal: टाइमलेस स्टारडम! शाहरुख खान के न्यू अवतार को देख...

King Title Reveal: टाइमलेस स्टारडम! शाहरुख खान के न्यू अवतार को देख क्यों रिटायरमेंट की बात करने लगे क्रेजी फैंस, रिव्यू में हुए भावुक

King Title Reveal: शाहरुख खान ने सुहाना खान की फिल्म को लेकर लोगों को टाइटल रिविल कर इमोशनल कर दिया है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर और कैसे इंटरनेट पर फैंस को दीवाना बना रहे हैं किंग खान वह भी अपने जन्मदिन के मौके पर।

Photo Credit- Screen Grab From x King Title Reveal

King Title Reveal: शाहरुख खान की किंग जो 2026 में रिलीज होने वाली है इसे टाइटल को आखिरकार रिवील कर दिया गया जिसका इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे थे। शाहरुख के 60वें जन्मदिन पर एक स्पेशल पोस्ट के जरिए उन्होंने लोगों को यह बात बता दी कि बॉलीवुड को कौन चला रहा है। किंग टाइटल रिवील को देखकर यूजर्स क्रेजी हो गए हैं लेकिन एक बार फिर से रिटायरमेंट की बात करने लगे। सुहाना खान की फिल्म को लेकर एक गजब जोश देखा जा रहा है।

King Title Reveal ने शाहरुख खान ने लोगों को किया क्लीन बोल्ड

किंग टाइटल रिवील के वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख खान अपने कैप्शन में कहा, “100 देश में बदनाम दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम किंग। शो टाइम है सिनेमाघर में 2026।” किंग टाइटल रिवील वीडियो में शाहरुख खान की आवाज आती है जो कहते हैं “कितने खून किया याद नहीं अच्छे लोग थे या बुरे कभी पूछा नहीं। बस उनकी आंखों में एहसास देखा कि यह उनकी आखिरी सांस है और मैं उसकी वजह। 1000 जुर्म 100 देश में बदनाम दुनिया ने दिया सिर्फ एक ही नाम किंग, डर नहीं दहशत हूं।” ग्रे बाल, कान में बाली और फुल ऑन स्टाइल में शाहरुख का न्यू लुक देखने लायक है।

सुहाना खान की फिल्म हो सकती है ब्लॉकबस्टर से परे

डायरेक्टर के नाम की घोषणा कर दी गई है सिद्धार्थ आनंद इसमें बागडोर निर्देशन का संभालने वाले हैं लेकिन बाकी स्टार कास्ट के बारे में फिलहाल कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। इसमें शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के साथ-साथ बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे दिखाई देने वाले हैं जिसमें अभिषेक बच्चन से लेकर दीपिका पादुकोण, रानी मुखर्जी तक का नाम सामने आ रहा है। हालांकि करण जौहर ने इशारों इशारों में इस बात की घोषणा कर दी कि इसमें सुहाना भी लीड किरदार में दिखाई देने वाली है क्योंकि उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “क्या कोई शब्द है जो ब्लॉकबस्टर से पड़े हैं यह किंग रूल करने के लिए आएगा।”

किंग टाइटल रिविल देख क्या बोले शाहरुख खान के फैंस

वहीं शाहरुख खान के किंग टाइटल रिविल को देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर इमोशनल हो रहे हैं जहां एक यूजर ने कहा, “बादशाह नहीं फकीर हूं मैं कलंदरों का अमीर हूं मैं शाहरुख खान सिर्फ एक नाम नहीं एक इमोशन बन चुके हैं एक धर्म बन चुके हैं एक जीने की आशा बन चुके हैं सिनेमा प्रेमियों की तरफ से जन्मदिन की ढेर सारी मुबारकबाद कलंदर।” वहीं एक यूजर ने कहा तो आखिरकार शाहरुख का रिटायरमेंट प्लान यह है कि वह दुनिया को याद दिलाए कि बॉलीवुड कौन चलाता है एक ने कहा बर्थडे आपका है लेकिन गिफ्ट हमें मिल गया। एक ने कहा कि शराब जितनी पुरानी नशा उतना गहरा। फिलहाल शाहरुख खान के किंग को लेकर लोगों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है।

Exit mobile version