Home मनोरंजन Shah Rukh Khan: ‘मैं पुण्य हूं या पाप…’ फैंस के लिए दुनियाभर...

Shah Rukh Khan: ‘मैं पुण्य हूं या पाप…’ फैंस के लिए दुनियाभर में बर्थडे जश्न की शुरुआत, शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल को लेकर किंग ने लिखा स्पेशल मैसेज

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान के फैंस के लिए जन्मदिन से पहले जश्न की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में फिल्म फेस्टिवल को लेकर एक्टर ने खुद एक पोस्ट लिखा है। आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने।

Shah Rukh Khan
Photo Credit- Google Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान के फैंस के लिए जश्न की शुरुआत हो चुकी है क्योंकि उनके जन्मदिन में सिर्फ 1 दिन रहा है। 2 नवंबर को उनके बर्थडे से पहले किंग खान ने शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल को लेकर लोगों को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए नजर आए जो उनके फैंस को एक्साइटेड कर सकता है। आइए जानते हैं आखिर क्या लिखा किंग खान ने जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मजा दी है और फैंस इसे लेकर जाहिर तौर पर एक्साइटेड हो गए हैं। यह सच है कि है कि शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल के जरिए लोग उनके साथ आईकॉनिक फिल्म को एक बार फिर से देख सकते हैं।

इन 7 फिल्मों से शाहरुख खान फिर से जमाएंगे महफिल

अगर आप भी शाहरुख खान के जबड़े फैन है तो आपके लिए शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल खास है क्योंकि इसकी शुरुआत हो चुकी है। जहां जवान एक्टर की 7 फिल्में एक बार फिर से रिलीज हो रही है। कभी हां कभी ना, दिल से, देवदास, मैं हूं ना, ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और जवान को आप एक बार फिर से सिनेमाघरों में एंजॉय करने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 30 शहरों के 75 सिनेमाघरों में शाहरुख खान के सिनेमाई सफर का इंजॉय किया जाएगा।

Shah Rukh Khan ने ये क्या बोला जिसने जीता सबका दिल

वहीं इस खास मौके पर शाहरुख खान ने एक स्पेशल पोस्ट लिखा, “एक क्लिप को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कहा मैं कौन हूं कौन नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता जब तक लाइट कैमरा और थोड़ा सा प्यार अभी भी चल रहा है। आज से शुरू हो रहे शाहरुख खान फिल्म फेस्टिवल में मिलते हैं भारत भर के चुनिंदासिनेमा घरों में। वहीं वीडियो में किंग खान कहते हैं कि “मैं कौन हूं कौन नहीं पता नहीं मैं अच्छा हूं बुरा हूं, पुण्य हूं पाप हूं यह तो खुद से पूछना क्योंकि मैं भी आप हूं।” इस वीडियो को देखने के बाद शाहरुख खान के क्रेज़ी फैंस कमेंट किए बिना नहीं रह पा रहे हैं।

इन देशों में भी मिलेगा किंग खान फैंस को तोहफा

वहीं शाहरुख खान ने इस बात की भी जानकारी दी है कि मध्य पूर्व, उत्तरी अमेरिका, यूके, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वाईआरएफ की अंतरराष्ट्रीय रिलीज भी हो रही है। अगर आप ही शाहरुख खान के जबड़े फैन है तो आप इसे देखने के लिए जा सकते हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ आनंद के साथ शाहरुख खान सुहाना खान की फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं।

Exit mobile version