Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer: कपिल शर्मा 10 साल के बाद एक बार फिर से एक साथ कई बीवियों के चंगुल में फंस चुके हैं। जी हां, अपने प्यार को मुकम्मल करने के लिए इस बार उन्हें तीन-तीन बीवियां मिलने वाली है। सोशल मीडिया पर किस किस को प्यार करूं 2 ट्रेलर ने खलबली मचा दी और इसे देखकर यूजर्स लोटपोट हो रहे हैं। कहने में कोई शक नहीं है कि बीवियों के बीच फंसे हुए कपिल शर्मा इस बार अपने अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं क्योंकि एक प्यार को पाने के लिए अलग-अलग धर्म की लड़कियों के साथ वह रिश्ता जोड़ लेते हैं।
तीन पत्नियों के बीच फंसे कपिल शर्मा के साथ Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Trailer में हुआ मजेदार खेला
किस किस को प्यार करूं 2 ट्रेलर की शुरुआत में कपिल शर्मा क्रिश्चियन लड़की के साथ शादी करने के लिए फादर के पास पहुंचते हैं। वह कहते हैं कि मैं एक लड़की से प्यार करता हूं और इस वजह से मैं पहले हिंदू से मुस्लिम बना और अब क्रिश्चियन फिर भी वह मुझे नहीं मिली। पूरे ट्रेलर में कपिल शर्मा अपने तीनों बीवियों के बीच फंसे हुए नजर आते हैं लेकिन क्या आखिर में उन्हें उनका प्यार मिलेगा क्योंकि इस बीच तीन शादी करने वाले कपिल शर्मा के पीछे पुलिस भी पड़ी होती है।
क्या पुलिस की पकड़ में आएंगे कपिल शर्मा
जहां तक कपिल शर्मा की किस किस को प्यार करूं 2 ट्रेलर की बात करें तो वे एक साथ तीन बीवियों को वह किस तरह से हैंडल करते हैं। कैसे उनकी जिंदगी बीवियों को एक दूसरे से बचाने के इर्द गिर्द घूमती है और अपनी तीन शादियों का पर्दाफाश ना हो सके इसके लिए वह जद्दोजहद करते हुए नजर आते हैं। अब ऐसे में कुछ ही मिनट के ट्रेलर को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे लेकिन फिल्म रिलीज के बाद यह क्या कमाल दिखाती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है। बहुरूपिया बने हुए कपिल शर्मा के पीछे हाथ धोकर पुलिस पड़ी हुई नजर आती है लेकिन किस-किस को प्यार करूं 2 ट्रेलर ने लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल कर दिया है।
अनुकल गोस्वामी के निर्देशन में बनने वाली किस किस को प्यार करूं 2 में कपिल शर्मा के अलावा लीड एक्ट्रेस के तौर पर हीरा वारीना, त्रिद्धा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान नजर आने वाली है जो 12 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
