Kriti Sanon: कृति सेनन पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में है। Kabir Bahia के साथ उनका रिलेशनशिप फिलहाल टॉक ऑफ़ द टाउन बना हुआ है। वहीं इस सब के बीच Ranveer Allahbadia के पॉडकास्ट में Kriti Sanon ने कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है वह जिंदगी की सच्चाई को लेकर यह कहती हुई नजर आई कि वह किसी के साथ भी नाराज़गी ज्यादा देर तक नहीं रखती है। उनके लिए नाराजगी का मतलब काफी अलग होता है। कृति सेनन ने रणबीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट में यह भी खुलासा किया कि आखिर Kriti Sanon के लिए प्यार का मतलब क्या है।
कृति सेनन के लिए कबीर बहिया संग रिलेशन के बीच क्या है भरोसे का मतलब
Credit- Ranveer Allahbadia
Kriti Sanon रणवीर अल्लाहबादिया पॉडकास्ट में कहती है कि डिप्रेशन अपने हाथ में होता है लाइफ में आपके साथ जो होता है उस पर आप किस तरह से रिएक्ट करते हो उससे आप क्या लेते हो वह आपको परिभाषित करता है। क्या उसके बाद आप उससे बेहतर हो गए या फिर आप उससे ज्यादा स्वीट हो गए। आप यह समझने लगते हैं कि मैं इसके साथ तो गुजर गई।
जब Ranveer Allahbadia कृति सेनन से यह पूछते हैं कि आप ज्यादा स्वीट हो जाते हो या फिर आप उससे बेहतर हो जाते हो तो इस पर Kriti Sanon कहती है कि “अगर कोई आपको धोखा देता है या फिर आपके भरोसे को तोड़ता है आप उन्हें दोबारा ट्रस्ट नहीं कर सकते या तो फिर आप उसे ट्रस्ट तो करेंगे क्योंकि यह आप हो और आपका नेचर नहीं बदल सकता। आप उस स्थिति को अपने आप पर किस तरह प्रभावित होने देते हो यह आपके हाथ में है। जिंदगी में हर किसी के साथ कुछ ना कुछ हुआ है।” कृति सेनन कहती हैं उन मुश्किल पलों के बाद या आपको यह स्ट्रांग बना देगा या फिर आप उससे और भी बुरे बन जाएंगे।
Kriti Sanon भरोसा टूटने के बाद भी देती हैं जिंदगी में मौके
वहीं कृति सेनन से जब पूछा जाता है कि क्या आपकी लाइफ में आपके दिमाग में कुछ ऐसा रहा है जो आपको अभी तक प्रभावित कर रहा है क्योंकि आप हर सिचुएशन से अच्छा कुछ नहीं निकाल सकती हैं। इस बार Kriti Sanon कहती है कि “मैं किसी भी इंसान को बेनिफिट ऑफ डाउट बहुत लंबे समय तक देता हूं जैसे की सेकंड चांस थर्ड चांस लेकिन मेरा एक पल आता है जिसके बाद मेरा ट्रस्ट चला जाता है तुम जो मर्जी कर लो वह वापस नहीं आएगा। अगर आप वहां तक पहुंच जाते हो तो आप कुछ भी कर लो लेकिन आप मेरी आंख पर दोबारा नहीं आओगे। मेरे साथ कोई कुछ भी कर ले लेकिन मैं उसके साथ हमेशा अच्छा रहूंगी क्योंकि मुझे आपके साथ बुरा होने की जरूरत नहीं है लेकिन मैं तुम्हें ट्रस्ट नहीं कर सकती।”
Kabir Bahia संग रिलेशन रुमर्स के बीच पहले प्यार और ब्रेकअप पर कृति सेनन ने क्या कहा
Kriti Sanon इस दौरान यह भी कहती है कि उन्हें ,15की उम्र में प्यार हुआ था। कृति के मुताबिक प्यार नहीं कह सकते हैं वह क्रश था। कृति सेनन कहती है कि वह काफी रोमांटिक है, क्रश कहना किसी को भी आसान है लेकिन प्यार का नाम देना बहुत मुश्किल होता है। कबीर बहिया के साथ रिलेशनशिप के बीच Kriti Sanon ने पहले प्यार को लेकर खुलासा किया। इतना ही नहीं कृति सेनन ने यह भी कहा कि ब्रेकअप होने की वजह उसका एक्स्ट्रा पोजेसिव होना था।
भरोसा टूटने के बाद भी Kriti Sanon देती हैं माफी
कृति सेनन आगे कहती है कि “मेरा ट्रस्ट तुमसे भले ही टूट जाए लेकिन मैं तुम्हें माफ कर दूंगी। मैं किसी की भी नाराज़गी ज्यादा देर तक कैरी नहीं कर सकती अगर आप किसी इंसान के लिए नाराजगी ज्यादा समय तक रखते हो तो आप उस इंसान को पावर दे रहे हो कि वह आपको इफेक्ट कर सके।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं