बुधवार, जुलाई 9, 2025
होममनोरंजनKuberaa Box Office Collection Day 1: वीकेंडे पर Nagarjuna की 'कुबेर' या...

Kuberaa Box Office Collection Day 1: वीकेंडे पर Nagarjuna की ‘कुबेर’ या Aamir Khan की Sitaare Zameen Par देखने में हैं कंफ्यूज तो कलेक्शन से जानें ऑडियंस किसे कर रही पसंद?

Date:

Related stories

Kuberaa Box Office Collection Day 1: एक बार फिर से साउथ फिल्म थिएटर में फैंस के लिए रिलीज कर दी गई है। Kuberaa का लोगों को ट्रेलर रिलीज के बाद से ही काफी बेसब्री से इंतजार था। इसमें गरीब भिखारियों और अमीर लोगों के ऐसे कनेक्शन को दिखाया गया है। जिसे देखने के बाद आपका सिर चकरा सकता है। कुबेर में Dhanush, Nagarjuna औ र Rashmika Mandanna जैसे बड़े साउथ सितारे हैं। फिल्म का कॉन्सेप्ट थोड़ा यूनीक है। शुक्रवार को कुबेर के साथ-साथ Aamir Khan की Sitaare Zameen Par बॉलीवुड फिल्म भी रिलीज हुई है। ये स्पेशल चाइल्ड्स पर बनी हुई है। ऐसे में ऑडियंस कंफ्यूज है कि, वो वीकेंड पर ‘कुबेर’ देखे या फिर ‘सितारे जमीन पर’ क्योंकि इन दोनों के रिव्यू काफी अच्छे हैं। अगर आप भी इस कंफ्यूजन से जूझ रहे हैं तो इन दोनों फिल्मों का Box Office Collection देख लीजिए। इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि, लोग किसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

Kuberaa Box Office Collection Day 1 देखने से पहले जानें

कुबेर लगभग 120 करोड़ की लागत से बनी फिल्म है। इसमें क्राइम और थ्रिलर भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा। फिल्म में लीड रोल में धुनष हैं।

Picture Credit: Sacnilk

वो एक देवा नाम के भिखारी की भूमिका निभा रहे हैं। वो देखते ही देखते कैसे माफिया बनता है। इसमें ये दिखाया गया है। नागार्जुन एक सरकारी अधिकारी के रोल में हैं। वहीं, रश्मिका मंदाना एक मिडिल क्लास की सपने देखने वाली लड़की की भूमिका में है। 20 जून को रिलीज हुई इस मूवी ने पहले ही दिन अच्छा कलेक्शन किया है। कुबेर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ऑपनिंग डे का 13 करोड़ के आस-पास है। वीकेंड पर इसका कलेक्शन बढ़ सकता है।

Aamir Khan की Sitaare Zameen Par का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

स्पेशल चाइल्डस के जुनून और ताकत को दिखाती आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर भी 20 जून को रिलीज हुई है। इसमें Genelia भी हैं।

Picture Credit: Sacnilk

फिल्म का बजट लगभग 80 करोड़ है। रिलीज के बाद पॉजीटिव रिव्यू मिलने के बाद इस मूवी ने पहले दिन 11.7 करोड़ रुपए कमाए हैं। हांलकि बॉलीवुड के यूनीक कॉन्सेप्ट पर बनी इस मूवी का फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। लेकिन ये कुबेर से ज्यादा कमाई नहीं कर सकी।

वीकेंड पर ‘कुबेर’ या ‘सितारे जमीन पर’ किसे देख सकते हैं?

20 जून को रिलीज हुई इन दोनों ही फिल्मों का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है।Aamir Khan की Sitaare Zameen Par फिल्म का टोटल कलेक्शन 11.7 करोड़ रुपए है। वहीं, Kuberaa Box Office Collection Day 1 लगभग 13 करोड़ रुपए है। इन दोनों की कमाई में मामूली सा फर्क है। अगर आपको क्राइम और थ्रिलर फिल्में देखना पसदं हैं तो Nagarjuna की ‘कुबेर’ देख सकते हैं। वहीं, अगर आप लाइफ में मोटिवेशन तलाश रहे हैं तो आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ देख सकते हैं। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।

Rozy Ali
Rozy Alihttps://www.dnpindiahindi.in/
रोजी अली डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories