Home मनोरंजन L2: Empuraan Review: Mohanlal की एक्शन पैक फिल्म देख यूजर्स बोले ‘आउटस्टैंडिंग...

L2: Empuraan Review: Mohanlal की एक्शन पैक फिल्म देख यूजर्स बोले ‘आउटस्टैंडिंग क्लाइमेक्स’, सिनेमाघर जानें से पहले जरूर पढ़े ये रिएक्शंस

L2: Empuraan Review: मोहनलाल की एल2: एम्पुरान रिलीज के बाद फैंस के बीच तहलका मचा रही है लेकिन सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर क्या कह रहे हैं लोग। आइए जानते हैं अगर आप भी मोहनलाल के फैन हैं तो जरूर जान यूजर्स की प्रतिक्रिया।

L2 Empuraan Review
Photo Credit- Screen Grab From x L2 Empuraan Review

L2: Empuraan Review: पिछले कुछ समय से साउथ फिल्मों का तहलका सिनेमाघरों में ज्यादा देखने को मिल रहा है। ऐसे में हर साउथ फिल्म रिलीज से पहले ही एक गजब हाइप बना लेती है। इसी में से एक शुमार है साउथ के मेगास्टार मोहनलाल की फिल्म Empuraan जो आज सिनेमाघर में तबाही मचाने के लिए आ चुकी है। मलयालम फिल्म में Mohanlal के साथ बेस्ट डायरेक्टर में से एक पृथ्वीराज सुकुमारन एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन की जिम्मेदारी संभाले हैं। निश्चित तौर पर लोगों के बीच एक गजब क्रेज देखने को मिल रहा है L2: Empuraan रिलीज से पहले ही इस पर गजब फैंस रिस्पांस देखा जा रहा था। ऐसे में आईए जानते हैं क्या है एल2: एम्पुरान रिव्यू।

L2: Empuraan Review से हटके मोहनलाल ने बनाया फैंस के बेस्ट चॉइस

जहां तक बात करें Mohanlal की एम्पुरान की तो यह फिल्म एक पॉलिटिकल थ्रिलर है जो आपको एक गजब रोमांच पैदा करने के लिए काफी है। इसमें एक्शन के साथ-साथ मोहनलाल के सस्पेंस लुक और एक दमदार एंडिंग इसकी खासियत को बयां करने के लिए काफी है। अगर आप भी किसी जबरदस्त सस्पेंस से भरपूर फिल्म देखने की प्रतीक्षा कर रहे थे तो यह आपके लिए बेस्ट चॉइस साबित हो सकता है।

क्या फैंस के क्रेज पर खड़ी उतरी Mohanlal की Empuraan

एल2: एम्पुरान में मोहनलाल को लेकर सोशल मीडिया रिव्यू की माने तो एक्टिंग इसमें जबरदस्त है। वहीं दूसरी तरफ फिल्म के फर्स्ट हाफ से बेहतर इसके सेकंड हाफ को बताया जा रहा है। रिलीज से पहले जिस तरह का हाइप बना हुआ था वह रिलीज के बाद भी देखने को मिल रहा है। फिल्म देखने वाले यूजर्स सोशल मीडिया पर अपनी अपनी बेताबी जाहिर करते हुए दिखे हैं।

Mohanlal की Empuraan देखने के बाद फैंस से जानें एल2: एम्पुरान रिव्यू

अगर आप भी एम्पुरान को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मोहनलाल को लेकर यह रिव्यू आप जरूर पढ़ ले जो आपको फिल्म को लेकर काफी कुछ बयां करने के लिए बेस्ट है। एल2: एम्पुरान को लेकर एक यूजर ने कहा बेस्ट चॉइस तो एक ने कहा ‘आउटस्टैंडिंग क्लाइमैक्स’। बाकी यूजर्स भी इस अपनी अपनी जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Exit mobile version