Home मनोरंजन Laughter Chefs 3: तेजस्वी प्रकाश ने खुद को ‘नागिन’ बताकर एल्विश यादव...

Laughter Chefs 3: तेजस्वी प्रकाश ने खुद को ‘नागिन’ बताकर एल्विश यादव को दी डसने की धमकी, ‘राव साहब’ की हाजिरजवाबी सुन नहीं रुकेगी हंसी

Laughter Chefs 3: तेजस्वी प्रकाश ने एल्विश यादव को नागिन बनकट डसने की धमकी दी तो राव साहब ने ऐसा जवाब दिया कि सबकी हंसी निकल पड़ी। लाफ्टर शेफ्स 3 में मजेदार हंगामा होने वाला है और इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Laughter Chefs 3
Photo Credit- Google Laughter Chefs 3

Laughter Chefs 3: लाफ्टर शेफ्स 3 को लोग काफी पसंद करते हैं क्योंकि यह एंटरटेनमेंट का पूरा डोज ऑडियंस को देती है। इस सबके बीच अपकमिंग एपिसोड में एल्विश यादव खुद को ही रोस्ट करते हुए नजर आते हैं। इस क्लिप को देखकर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं। तेजस्वी प्रकाश ने एल्विश यादव के सामने लाफ्टर शेफ्स 3 में खुद को नागिन कहने की गलती कर दी और उसका जवाब जिस तरह से राव साहब ने जवाब दिया वह देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है। यह सच है कि एल्विश यादव लाफ्टर शेफ्स, 3में अपनी हाजिर जवाबी को लेकर अक्सर ही चर्चा में रहते हैं जिसे फैंस खूब एंजॉय करते हैं।

Laughter Chefs 3 में तेजस्वी प्रकाश ने खुद को ‘नागिन’ बताकर एल्विश यादव को दी धमकी

जहां करण कुंद्रा और एल्विश यादव लाफ्टर शेफ्स 2 में एक दूसरे के पार्टनर थे लेकिन इस सीजन में एल्विश की पार्टनर ईशा मालवीय है तो तेजस्वी करण की पार्टनर है। इस वीडियो की बात करें तो दिखाया गया है कि एल्विश करण कुंद्रा के सामने यह कहते हुए नजर आते हैं ईशा की जुबान काट दूं। जिस पर करण कहते हैं काट दे लगे हाथ इसकी भी काट दे।ऐसे में एल्विश यादव तेजस्वी प्रकाश के पास पहुंचते हैं और कहते हैं, “जुबान दिखाओ भाई काटना है।” लाफ्टर शेफ्स 3 में तेजस्वी एल्विश को कहती है कि “ऐसी डसूंगी ना नागिन हूं भूलना नहीं।”

हाजिरजवाबी से एल्विश यादव ने खुद को किया रोस्ट

वहीं तेजस्वी प्रकाश द्वारा नागिन कहे जाने पर एल्विश यादव जो जवाब देते हैं वह सुनकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी और वह कहते हैं कि “हमारा ट्रैक रिकॉर्ड नहीं पता क्या।” यह सुनते ही वहां मौजूद सभी कंटेस्टेंट हंस पड़ते हैं और एल्विश ने जिस तरह से खुद को ही रोस्ट किया वह देखकर फैंस की हंसी नहीं रुक रही है। सांप के जहर सप्लाई करने को लेकर एल्विश की काफी मुसीबत बढ़ी थी। वहीं एल्विश यादव लाफ्टर सीजन 2 को करण कुंद्रा के साथ जीत चुके है।

Exit mobile version