Home मनोरंजन Laughter Chefs Season 3: जल्द खुलने वाली है रसोई! क्या स्प्लिट्सविला X6...

Laughter Chefs Season 3: जल्द खुलने वाली है रसोई! क्या स्प्लिट्सविला X6 की वजह से एल्विश यादव करेंगे किनारा, देखें रूमर्ड कंटेस्टेंट

Laughter Chefs Season 3: लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 को लेकर लगातार फैंस के बीच एक्साइटमेंट देखी जा रही है और जब मेकर्स की तरफ से अनाउंसमेंट की गई तो फैंस क्रेजी हो गए। क्या इस बार भी एल्विश यादव शो में दिखाई देंगे। आइए जानते हैं।

Laughter Chefs Season 3
Photo Credit- Google Laughter Chefs Season 3

Laughter Chefs Season 3: जल्द ही लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 की वापसी होने वाली है और रसोई खुलने के लिए तैयार है। इसकी घोषणा प्रोमो वीडियो के साथ कलर्स टीवी ने कर दिया है लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि मोस्ट डिमांडिंग कंटेस्टेंट एल्विश यादव क्या शो का हिस्सा बनेंगे। दूसरी तरफ एक खबर ऐसी आ रही है जो लोगों को झटका भी दे सकता है कि क्या स्प्लिट्सविला x6 में होस्टिंग की जिम्मेदारी संभालने की वजह से एल्विश यादव लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 से किनारा कर लेंगे। आइए जानते हैं किन-किन नाम पर अटकलों का बाजार गर्म है और क्या है पूरी खबर डिटेल्स में।

जल्द होने वाला है Laughter Chefs Season 3 का आगाज

लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 अनाउंसमेंट वीडियो को शेयर करते हुए यह बता दिया गया कि शो की शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है तो वहीं अनाउंसमेंट वीडियो के साथ कैप्शन में कहा गया, “हम जल्दी खुल रहे हैं और इस बार हम तीन गुना ज्यादा तेज मजेदार हंसी परोसने वाले हैं क्या आप सब तैयार हैं।”

क्या धमाका करेंगे लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में एल्विश यादव

वहीं एल्विश यादव लाफ्टर शेफ्स का संबंध पुराना रहा है और ऐसे में यह सबसे बड़ा सवाल उठता है कि क्या एल्विश यादव लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 की बजाय एमटीवी स्प्लिट्सविला x6 को चुनेंगे। सीजन 2 में जीत के बाद एल्विश यादव क्या इस शो से को छोड़कर स्प्लिट्सविला x6 को होस्ट करेंगे। दरअसल इस बारे में जब यूट्यूबर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मैंने कभी शो को रोस्ट नहीं किया इसलिए शायद मिल भी नहीं रहा। इस शो को भी रोस्ट कर देता हूं शायद मिल जाए।” अब ऐसे में देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या एल्विश यादव स्प्लिट्सविला x 6 में नजर आते हैं या फिर एक बार फिर लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 में धमाका करते हैं।

लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 की रुमर्ड कंटेस्टेंट कौन

जहां तक रुमर्ड कंटेस्टेंट की बात करें तो लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 के लिए तेजस्वी प्रकाश को अप्रोच किया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो वह इस में अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ शामिल हो सकती है लेकिन फिलहाल इस बारे में कोई भी ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है।

Exit mobile version