Laughter Chefs Season 3: लाफ्टर शेफ सीजन 3 की शुरुआत होने वाली है और ऐसे में कई नाम पर चर्चाओं का बाजार लगातार गर्म है। इस सब के बीच कई कंटेस्टेंट ऐसे हैं जो पिछले सीजन में पहले ही धमाका कर चुके हैं तो कुछ नाम नए सामने आ रहे हैं। इस सब के बीच कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वे दोनों लाफ्टर शेफ में नजर आने वाले हैं । इसके अलावा कई नाम पर भी चर्चा तेज है। आइए जानते हैं कंटेस्टेंट की लिस्ट और नए चेहरों को दी गई है लाफ्टर शेफ सीजन 3 में जगह।
इस बार जन्नत जुबेर और अली गोनी के अलावा बन सकती है ये जोड़ी
कहा जा रहा है कि इस बार जन्नत जुबेर के साथ अली गोनी की जोड़ी नजर आने वाली है। जहां अली पहले भी लाफ्टर शेफ सीजन 2 में नजर आ चुके हैं तो जन्नत जुबैर उन्हें इस बार ज्वाइन करने वाली हैं। इसके अला गुरमीत चौधरी और देबीना की नई जोड़ी दिखाई देगी। वेन इसके साथ ही कहा जा रहा है कि तेजस्वी प्रकाश के साथ करण कुंद्रा दिखाई दे सकती हैं तो एल्विश यादव के साथ इस बार करण कुंद्रा नहीं बल्कि ईशा मालवीय नजर आने वाली है। वहीं समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार को एक दूसरे का साथ मिलने वाला है।
कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह का Laughter Chefs Season 3 में धमाका
कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने अपनी तस्वीर शेयर कर इस बात को लेकर पोस्ट कर दी कि वे लाफ्टर शेफ सीजन 3 में दिखाई देने वाले हैं। उन्होंने कहा हम वापस आ गए हैं। इसके अलावा लाफ्टर शेफ सीजन 3 के सेट पर अभिषेक कुमार समर्थ जुरेल को भी स्पॉट किया गया।
क्या यह पसंदीदा जोड़ी आएगी नजर
इसके अलावा लाफ्टर शेफ सीजन 3 में ईशा सिंह और विवियन डीसेना भी दिखाई दे सकते हैं। इनकी जोड़ी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आती है या फिर सिर्फ मेहमान के तौर पर यह आते हैं यह देखना दिलचस्प होने वाला है। फिलहाल इस पर चर्चा बरकरार है। कहा जा रहा है कि लाफ्टर शेफ सीजन 3 की शुरुआत नवंबर में ही होने वाली है जिसमें प्रेग्नेंट भारती सिंह भी नजर आने वाली है।
