Home मनोरंजन आइकॉनिक मोमेंट! Shah Rukh Khan ने किया Kiss तो Aamir Khan से...

आइकॉनिक मोमेंट! Shah Rukh Khan ने किया Kiss तो Aamir Khan से इस तरह मिले Salman Khan, Loveyapa स्क्रीनिंग से देखें दिल जीतने वाला वीडियो

Loveyapa: लवयापा स्क्रीनिंग के दौरान इस अंदाज में मिले शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान। सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल जिसे देखने के बाद लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं। आइए देखते हैं क्या रहा इस स्क्रीनिंग में सबसे खास।

Loveyapa
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Viral Bhayani Loveyapa

Loveyapa: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्निस्ट Aamir Khan जो 8 साल पहले दंगल फिल्म से वर्ल्डवाइड माइलस्टोन साबित कर चुके हैं वही उनका बेटा जुनैद खान बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार है। लवयापा 7 फरवरी को खुशी कपूर के साथ रिलीज हो रही है जिसे लेकर लोगों के बीच गजब क्रेज है। इस सब के बीच बीते दिन Loveyapa स्क्रीनिंग रखी गई थी जहां बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। इस दौरान आमिर खान के साथ सलमान खान और शाहरुख खान खास अंदाज में रूबरू होते हुए दिखे जो निश्चित तौर पर फैंस के दिल को जीतने के लिए काफी है।

Shah Rukh Khan Loveyapa स्क्रीनिंग में पहुंचकर Aamir Khan पर लुटाया प्यार

बात करें शाहरुख खान की तो वह ब्लू शर्ट और जींस में लवयापा स्क्रीनिंग पर पहुंचे और इस दौरान वह पहले आमिर खान को हग करते हैं। उसके बाद उन्हें किस कर प्यार लुटाते हैं। वह प्यार से जुनैद खान से भी मिलते है जो निश्चित तौर पर दोनों सुपरस्टार के बीच बॉन्डिंग दिखाने के लिए काफी है। यही वजह है कि इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स क्रेजी है और इसे आईकॉनिक बता रहे हैं। शाहरुख Aamir Khan से जिस तरह मिलते हैं वह उनकी दोस्ती और बॉन्डिंग दिखा रही है।

Loveyapa स्क्रीनिंग में Salman Khan ने Aamir Khan को दिखाया सपोर्ट

इसके अलावा सलमान खान भी लवयापा स्क्रीनिंग के दौरान नजर आए और इस दौरान वह आमिर खान को हग करते हैं और उन्हें प्यार से मिलते हैं। वीडियो में आप देखेंगे कि Aamir Khan Salman Khan को छोड़ने के लिए उनकी गाड़ी तक पहुंचते हैं और गाड़ी में बैठने के बावजूद सलमान खान आमिर खान का हाथ नहीं छोड़ते हैं। यह उनके बीच नजदीकियों को दिखाने के लिए काफी है। इस वीडियो पर भी फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। वहीं भाईजान अपने स्टाइल सेंस से सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं।

बात करें Loveyapa की तो इसे लेकर लगातार क्रेज जारी है क्योंकि इसके जरिए दो स्टार किड्स की डेब्यू होने वाली है। खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर, भावना तलवार है तो वही डायरेक्टर अद्वैत चंदन हैं।

Exit mobile version