Home मनोरंजन Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 62: Netflix व्यूज देख...

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 62: Netflix व्यूज देख Aamir Khan की Dangal का छूट जाएगा पसीना! वर्ल्डवाइड इस तरह परचम लहरा रहे Allu Arjun

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 62: अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल का खुमार न सिर्फ सिनेमाघर में बल्कि नेटफ्लिक्स पर भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में आमिर खान की दंगल को किस तरह पटखनी दे रहे हैं साउथ सुपरस्टार, आइए देखते हैं यह पूरी खबर।

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 62
Photo Credit- Google Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 62

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 62: अल्लू अर्जुन क्या आमिर खान की Dangal को पटखनी देंगे। पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 62 के बीच नेटफ्लिक्स पर लगातार यह फिल्म ट्रेड कर रही है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 4 दिनों में ही पुष्पा 2 की कमाई ने लोगों के होश उड़ा दिए और यह निश्चित तौर पर Aamir Khan की दंगल के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है। इसके साथ ही नॉन इंग्लिश मूवी लिस्ट में टॉप 10 में दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है Pushpa 2 The Rule और यह भी किसी माइलस्टोन से कम नहीं है।

Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 62 के सामने Aamir Khan की निकली हवा

आमिर खान की Dangal से हटके अगर बात करें अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 62 की बात करें तो Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 9वें मंगलवार को 0.03 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसके साथ ही भारत में Allu Arjun की Pushpa 2 की कमाई 1233.83 करोड़ रुपए बताई जा रही है। क्योंकि नवे हफ्ते की Aamir Khan की दंगल की कमाई से ज्यादा पुष्पा 2 छाप चुकी है।

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 62 के अलावा Aamir Khan की Dangal के सामने इस तरह कर रहे राज

सोशल मीडिया पर जारी रिपोर्ट्स की माने तो टॉप 10 इंग्लिश मूवी लिस्ट में पहले नंबर पर जहां Luccas World है तो वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर Pushpa 2 The Rule रीलोडेड वर्जन है। भारत में यह फिल्म पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है तो 7 देश में नंबर 1 पर अपनी पहुंच बरकरार रखने में कामयाब हुई है। ऐसे में इन सब मामलों में निश्चित तौर पर आमिर खान की दंगल को पटखनी मिली है।

Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 62 से हटके Aamir Khan की Dangal के सामने Allu Arjun की बादशाहत Netflix पर जारी

इस सबके बीच अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 द रूल रीलोडेड वर्जन के साथ नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है जिसे लोगों से खूब प्यार मिल रहा है। लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे काफी एंजॉय कर रहे हैं और Allu Arjun की एक्टिंग के कायल हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 4 दिन में Netflix पर 5.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। अब ऐसे में क्या इसका फायदा आमिर खान की दंगल को मात देने में मिल पाता है इसके लिए फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा।

Exit mobile version