रविवार, सितम्बर 15, 2024
होममनोरंजनMadam Sapna: संघर्षों और सपनों की कहानी! महेश भट्ट निर्देशित Sapna Choudhary...

Madam Sapna: संघर्षों और सपनों की कहानी! महेश भट्ट निर्देशित Sapna Choudhary की बायोपिक अनाउंसमेंट देख हो जाएंगे भावुक

Date:

Related stories

Hariyanvi New Song: Sapna Choudhary का नया गाना ‘हलवे हलवे चाल’ देख वाह-वाह करने पर मजबूर हुए लोग

https://www.youtube.com/watch?v=6FrKiakHagE Hariyanvi New Song: हरियाणवी देसी क्वीन सपना चौधरी Sapna...

Madam Sapna: हरियाणा की मशहूर डांसर जो अब एक स्टार बन चुकी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की जो न सिर्फ जबरदस्त डांस मूव्स बल्कि फैशन से भी लोगों की बोलती बंद कर देती है। आज सपना उस मुकाम पर है जहां पहुंचने की चाहत हर एक स्टार की होती है लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान नहीं था। उनकी डांस और खूबसूरती की तारीफ तो आपने हर जगह सुनी होगी लेकिन क्या आप कभी उनके संघर्षों की कहानी जानने की कोशिश की है। अगर नहीं तो महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) बहुत जल्द उनकी एक बायोपिक Madam Sapna रिलीज करने के लिए तैयार हैं जिसकी अनाउंसमेंट वीडियो जारी होने के बाद यह ट्रेंड में है। आइए देखते हैं।

Sapna Choudhary ने बताई लोगों को अपनी कहानी

बायोपिक अनाउंसमेंट वीडियो में सपना चौधरी की आवाज आती है कि “यह कहानी मेरी है। जर्नी रही है करीबन 16 साल, जब से होश संभाला तब से खाली पापा को बीमार देखा बिस्तर पर, मम्मी काम करती थी। कर्ज इतना था सर पर घर भी गिरवी रखना पड़ गया। कुछ ना कुछ तो करना ही था स्टेज करना शुरू किया। रात रात भर गंदी आंखों को देखती थी बहुत कुछ सहन किया और बहुत कुछ देखा। लोगों ने गंदे गंदे इल्जाम लगाने शुरू कर दिए।

किसी ने कुछ किसी ने कुछ कहना शुरू कर दिया। उससे तंग होकर मैं सुसाइड अटेम्प्ट भी की। उस जगह काम करना जहां लड़कियों को सीढ़ी तक उतरना अलाउड नहीं होता है। मैं रुकी नहीं और आज उस मुकाम पर हूं। जर्नी क्रॉस करके अगर मैं हूं तो मेरे लिए यह काफी सम्मान की बात है कि आज हरियाणा के जिस स्टेज पर चढ़ती हूं तो लोग मुझे मैडम सपना कहकर बोलते हैं। जितना भी स्ट्रगल किया मैडम सपना पर आकर सब खत्म हो जाता है। लोग सिर्फ बोलना जानते हैं कितना किसने सहा है यह नहीं जानते हैं।”

महेश भट्ट की फिल्म Madam Sapna कब होगी रिलीज

1 मिनट 48 सेकंड के इस वीडियो में सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है और इस अनाउंसमेंट के साथ ही सपना चौधरी सोशल मीडिया पर ट्रेंड में आ गई। खास बात यह है कि सपना चौधरी की बायोपिक बनाने वाले कोई और नहीं बल्कि लीजेंडरी फिल्म मेकर महेश भट्ट हैं। ऐसे में इस फिल्म के लिए लोग एक्साइटेड हो गए हैं। इसकी अनाउंसमेंट के साथ सपना चौधरी ने इस बात की भी जानकारी दी कि यह फिल्म 2025 में आ रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories