Home मनोरंजन Maharani 4 Teaser: ‘किसी ने हमको गंवारिन कहा…’ Huma Qureshi का धांसू...

Maharani 4 Teaser: ‘किसी ने हमको गंवारिन कहा…’ Huma Qureshi का धांसू अंदाज देख हिल जाएंगे आप, डायलॉग सुन Rajkummar Rao भी हुए क्रेजी

हुमा कुरैशी की वेब सीरीज महारानी के चौथे सीजन का टीजर जारी किया गया है जिसमें हुमा कुरैशी अपने अंदाज से चर्चा में आ गई है। इस टीजर को देखने के बाद राजकुमार राव भी क्रेजी हो गए।

Maharani 4 Teaser
Photo Credit- Screen Grab From SONYLIV Maharani 4 Teaser

Maharani 4 Teaser: महारानी लौट चुकी है। जी हां, हुमा कुरैशी की चर्चित वेब सीरीज जिसमें पटना के राजनीतिक कहानी को दिखाने की कोशिश की गई है उसका चौथा पार्ट बहुत जल्द रिलीज होने के लिए तैयार है। पहले तीनों पार्ट को लोगों से काफी प्यार मिला और ऐसे में चौथे पार्ट के ट्रेलर को जारी किया गया है और इसके साथ ही घोषणा कर दी गई है कि यह बहुत जल्द दस्तक देने के लिए तैयार है। पॉलिटिक्स में एक बार फिर से रमने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि इस बार भी एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ने वाली है।

Maharani 4 Teaser में किलर अंदाज में दिखीं Huma Qureshi

महारानी 4 टीजर को जारी करते हुए लिखा गया, “हो जाइए तैयार महारानी का स्वागत करने चौथी बार।” इसमें हुमा कुरैशी की आवाज आती है किसी ने हमको गवारिन कहा किसी ने हत्यारण तो किसी ने भावी प्रधानमंत्री लेकिन हमको सत्ता से नहीं परिवार से मोह है काहे कि बिहार हमारा असली परिवार है और अगर किसी ने हमारे परिवार पर नुकसान पहुंचाया तो हम उसका सत्ता हिला देंगे।” इस डायलॉग के साथ Huma Qureshi का किलर अंदाज और स्वैग देख निश्चित तौर पर आपकी सांसे अटक जाएगी। महारानी फैंस के लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है।

Maharani 4 Teaser में को देख हुमा कुरैशी फैंस के साथ राजकुमार राव भी हुए क्रेजी

महारानी 4 टीजर में Huma Qureshi को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक ने कहा महारानी जी इंतजार नहीं कर सकते तो एक ने कहा वेलकम बैक महारानी साहिबा। एक ने कहा ओमजी तो इस पर राजकुमार राव भी कमेंट करते हुए नजर आए और उन्होंने कहा cant wait तो बाकी यूजर्स भी इस पर कमेंट करने में पीछे नहीं हैं।

हुमा कुरैशी की वेब सीरीज महारानी के इससे पहले तीन सीजन आ चुके हैं जिसमें वह रानी भारती के किरदार में नजर आ चुकी हैं। इसमें सोहम शाह और अमित सियल जैसे सितारे भी नजर आए।

Exit mobile version