Home मनोरंजन Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: Pawan Kalyan...

Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: Pawan Kalyan ही नहीं Saiyaara और Kingdom भी फांकती दिखी धूल, कमाई में Ashwin Kumar की सुनामी बरकरार

Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: पवन कल्याण और अश्विन कुमार की भिड़ंत में आखिर क्या है सैयारा और किंगडम का हाल, आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जो आपको कर सकता है शॉक्ड। देखें कमाई में कौन है शहंशाह।

Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection
Photo Credit- Google Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection

Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection: हर हफ्ते फिल्में रिलीज होती है लेकिन कुछ चुनिंदा ऐसी होती हैं जो दर्शकों के दिल को जीत लेती हैं। ऐसी ही एक फिल्म फिल्हाल महावतार नरसिम्हा है जो पवन कल्याण और अहान पांडे ही नहीं विजय देवरकोंडा की भी हवा टाइट कर रही है। Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection की बात करें तो यहां सब के बादशाह बने हुए अश्विन कुमार नजर आ रहे हैं। कमाई में हर दिन एक नए रिकॉर्ड को सेट करते हुए दिखे। 13वें दिन की कमाई एक बार फिर चौका देने वाली रही और Saiyaara से लेकर हरि हर वीरा मल्लू और Kingdom तक मात खाती दिखी है।

Ashwin Kumar की महावतार नरसिम्हा ने की हरि हर वीरा मल्लू की कमाई में हवा टाइट

अगर बात करें महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 13 की तो इसने 6 करोड़ रुपए की कमाई की है। निश्चित तौर पर किंगडम, सैयारा और हरि हर वीरा मल्लू तीनों की कमाई को मिलाकर फिर भी अश्विन कुमार की फिल्म सब पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। 13 दिन फिल्म की रिलीज हो चुके हैं लेकिन ऑडियंस से मिला प्यार इस बात का सबूत है कि एनिमेटेड फ़िल्म को लोग किस कदर पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि महावतार नरसिम्हा vs हरि हर वीरा मल्लू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में एनीमेटेड मूवी का खुमार देखा जा रहा है।

Mahavatar Narsimha vs Hari Hara Veera Mallu Box Office Collection में जानें Pawan Kalyan के साथ Kingdom और Saiyaara का हाल

बात करें 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार को पवन कल्याण की हरि हर वीरामाल्लू की तो फिल्म में 0.16 करोड़ रुपए छापे हैं। इसके साथ ही भारत में कुल कमाई 84.46 करोड़ रुपए है। Vijay Deverakonda की किंगडम की बात करें तो एक हफ्ते रिलीज को हो चुके हैं। 7वें दिन फिल्म की कमाई 1.25 करोड़ रुपए पर आ गई है। निश्चित तौर पर यहां भी महावतार नरसिम्हा का क्रेज देखा जा रहा है। अहान पांडे ने भारत में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है लेकिन 20वें दिन यानी तीसरे बुधवार को Ashwin Kumar ने इन्हें भी पटकनी दे दी है। सैयारा की कमाई 2 करोड़ रुपए के आसपास बताई जा रही है। Sacnilk की रिपोर्ट शुरुआती है इसमें थोड़ी बहुत फेरबदल होने की संभावना है।

बॉक्स ऑफिस पर आगे इन फिल्मों में से कौन टिकी रहती है और किसे मुंह की खानी पड़ती है यह देखना दिलचस्प है क्योंकि आगे Hrithik Roshan कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर की War 2 रिलीज होने वाली है।

Exit mobile version