Home मनोरंजन Mahavatar Narsimha vs Kingdom Box Office Collection: Ashwin Kumar की 6 करोड़...

Mahavatar Narsimha vs Kingdom Box Office Collection: Ashwin Kumar की 6 करोड़ की कमाई के आगे फेल हुए Vijay Deverakonda, जानें कैसे Saiyaara दे रही कांटे की टक्कर

Mahavatar Narsimha vs Kingdom Box Office Collection: अश्विन कुमार की फिल्म के सामने विजय देवरकोंडा का जलवा उस कदर नहीं देखा जा रहा है जिसकी उम्मीद की जा रही थी। वहीं सैयारा भी फूंक फूंक कर कमाई कर रही है। आइए जानते हैं कलेक्शन का हाल जो चौंका सकता है।

Mahavatar Narsimha vs Kingdom Box Office Collection
Photo Credit- Google Mahavatar Narsimha vs Kingdom Box Office Collection

Mahavatar Narsimha vs Kingdom Box Office Collection: जब फिल्में एक साथ रिलीज होती है तो कौन किस पर भारी पड़ती है और कौन किसे मात देती है इस पर फैंस की नजरे बनी रहती है। यह सच है कि कुछ फिल्में अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला देती है। फिलहाल इस लिस्ट में अश्विन कुमार की महावतार नरसिम्हा का नाम शुमार है जिसकी जबरदस्त कमाई इस बात को बखूबी बयां कर रही है कि उनके आगे Vijay Deverakonda की किंगडम पर ग्रहण लग चुकी है। दूसरी तरफ अहान पांडे की Saiyaara कांटे की टक्कर देती हुई नजर आ रही है। आइए जानते हैं Mahavatar Narsimha vs Kingdom Box Office Collection और अहान पांडे की सैयारा कैसे उठापटक के बीच अपनी कमाई जारी रखने में कामयाब रही है।

जानिए Mahavatar Narsimha vs Kingdom Box Office Collection में अश्विन कुमार का जलवा

महावतार नरसिम्हा vs किंगडम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 19वें दिन भी अश्विन कुमार की फिल्म का क्रेज देखा गया। इसने करीब 6 करोड रुपए की कमाई की है। Sacnilk की रिपोर्ट में अर्ली रुझान के तौर पर देखा जा रहा है जिसमें थोड़ी बहुत फेर बदल हो सकती है लेकिन भारत में इसकी कुल कमाई 180 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है। ऐसे में निश्चित तौर पर विजय देवरकोंडा की किंगडम और अहान पांडे की सैयारा के पसीने छूट रहे हैं।

Vijay Deverakonda और Saiyaara के गुरूर को चकनाचूर किए अश्विन कुमार

अगर बात करें विजय देवरकोंडा की किंगडम की तो फैंस को काफी उम्मीदें थी क्योंकि सुपरस्टार का क्रेज फैंस के बीच किस कदर है यह बताने की जरूरत नहीं है। कहीं ना कहीं महावतार नरसिम्हा की वजह से इसे उस कदर नोटिस नहीं किया गया है। वहीं इस सबके बीच 13वें दिन यानी दूसरे मंगलवार को किंगडम की कमाई 0.28 करोड रुपए बताई जा रही है लेकिन अगर सैयारा की बात करें तो लगातार 25 दिन से फैंस मोहित सूरी की Ahaan Panday स्टारर फिल्म Saiyaara को प्यार दे रही है। 26वें दिन यानी चौथे मंगलवार को कलेक्शन 1.5 करोड़ के आसपास है और यह 321 करोड़ भारत में छाप चुकी है।

Mahavatar Narsimha vs Kingdom में आगे जंग किस कदर मोड़ लेती है इस पर फैंस की नजरें रहने वाली है।

Exit mobile version