Mahhi Vij: माही विज और जय भानुशाली का रिश्ता फिलहाल सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है जब से दोनों ने तलाक की घोषणा की है। इन्हें लेकर लगातार बातें बनाई जा रही है। हालांकि इस सबके बीच माही विज ने नदीम के लिए एक पोस्ट शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स इस पर बातें बनाने लगे और नदीम के साथ माही विज का नाम जोड़ा जाने लगा। अब यहां अंकिता लोखंडे की एंट्री हुई है जिन्होंने लोगों को बताया कि आखिर सच्चाई क्या है और नदीम का माही के साथ क्या रिश्ता है।
Mahhi Vij ने नदीम के साथ पोस्ट शेयर कर लोगों को किया था हैरान
बीते दिन माही ने सोशल मीडिया पर नदीम के साथ एक पोस्ट किया था जहां वह उन्हें केक खिलाती हुई नजर आई थी। इस पोस्ट के साथ उन्होंने लंबे लंबे चौड़े नोट में अपनी दिल की बात कहती हुई दिखी थी जहां उन्होंने कहा था कि “जिसे मैं चुना इत्तेफाक से नहीं बल्कि दिल से उसे जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। जो मेरी बात सुनता है तब भी जब मैं कुछ नहीं कहती जो मेरे साथ खड़ा रहता है इसलिए नहीं कि उसे करना है बल्कि इसलिए कि वह चाहता है। तुम मेरा परिवार हो मेरी सुरक्षित जगह हो हमेशा के लिए तुम मेरे सबसे अच्छे दोस्त नहीं बल्कि मेरा सुकून हो मेरी ताकत हो मेरा घर हो।तुम्हारे साथ मैं जैसी हूं वैसी रह सकती हूं। टूटी हुई खुश इमोशनल अधूरी और फिर भी पूरी तरह से स्वीकार और प्यार।”
तारा ने कहा अब्बा तो लोगों के कान हुए खड़े
इतना ही नहीं माही विज ने यह भी कहा कि “मैं तुमसे प्यार करती हूं नदीम सिर्फ इसलिए नहीं कि तुम कौन हो बल्कि इसलिए कि तुम मुझे कैसा महसूस करते हो। मेरे साथ कैसे खड़े रहते हो आज और हमेशा।” इतना ही नहीं माही विज की बेटी तारा के सोशल मीडिया अकाउंट से इसे लेकर एक पोस्ट किया गया और कहा, “हैप्पी बर्थडे मेरे अब्बा।” इस पोस्ट को देखकर लोग बातें बनाने में पीछे नहीं रहे और जय भानुशाली के साथ-साथ माही विज के रिश्ते पर सवाल उठने लगे।
अंकिता लोखंडे ने माही विज की तरफ से की वकालत

वहीं इस सबके बीच माही विज ने एक पोस्ट शेयर किया है जहां अंकिता लोखंडे नदीम और उनके रिश्ते की सच्चाई बताती हुई दिखती है। जहां वह कहती है कि “उन्हें काफी दुख हुआ है कि लोग माही और नदीम के रिश्ते की सच्चाई जाने बगैर बातें बना रहे हैं। वह बताती है की नदीम जय और माही के लिए फादर फिगर रहे हैं तो तारा के लिए भी एक पिता की तरह है। इससे ज्यादा कुछ भी नहीं कुछ रिश्ते इज्जत प्यार और भरोसे पर बनते हैं।”
गौरतलब है कि हाल ही में माही विज और जय भानुशाली ने अलगाव की घोषणा सोशल मीडिया पर की थी।