Home मनोरंजन Jay Bhanushali And Mahhi Vij: ‘क्या ये ट्रेंड है…’ कपल को लेकर...

Jay Bhanushali And Mahhi Vij: ‘क्या ये ट्रेंड है…’ कपल को लेकर बिफर उठे इंटरनेट यूजर्स, 15 साल के रिश्ते टूटने की अफवाहों पर मारे ताने

Jay Bhanushali and Mahhi Vij: जय भानुशाली और माही विज का रिश्ता टूट चुका है और सोशल मीडिया पर इस खबर ने हलचल मचा दी है। क्या वाकई एक दूसरे से अलग हो चुके हैं कपल। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है।

Jay Bhanushali And Mahhi Vij
Photo Credit- Google Jay Bhanushali And Mahhi Vij

Jay Bhanushali And Mahhi Vij: कुछ जोड़ियों को देखकर ऐसा लगता है जैसे रब ने उन्हें फुर्सत से बनाया है लेकिन जब यह टूट जाती है तो निश्चित तौर पर काफी पर्सनल लगता है। एक ऐसी ही जोड़ी इंडस्ट्री में जय भानुशाली और माही विज की थी जो लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती थी। अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसे जानने के बाद निश्चित तौर पर फैंस को तगड़ा झटका लगेगा। जोड़ी को नजर लग गई और अब यह टूटने के कगार पर है। अलग-अलग रिपोर्ट्स की माने तो दोनों का तलाक हो चुका है और अब वह अलग रह रहे हैं। अब यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

क्या है जय भानुशाली और माही विज के रिश्ते पर लेटेस्ट अपडेट

जहां तक बात करें जय भानुशाली और माही विज की तो हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि कपल 15 साल की शादी के बाद तलाक लेने वाले हैं। जुलाई अगस्त में उन्होंने अपना सेपरेशन फाइनल कर लिया है। 2011 में जय भानुशाली और माही विज की शादी हुई थी तो वहीं उनके तीन बच्चे हैं। लगभग 15 साल की शादी को इस तरह टूटने की खबर ने लोगों को हैरान कर दिया है।

तलाक के बाद जय भानुशाली के बच्चे को लेकर सवाल

जय भानुशाली और माही विज के 3 बच्चे हैं जो अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में होते हैं। वहीं रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि तीनों बच्चों की कस्टडी भी तय कर दी गई है लेकिन फिलहाल इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है। हालांकि यूजर्स को इस बात की चिंता सता रही है कि आखिर तलाक के बाद बच्चों के भविष्य का क्या होगा।

क्यों जय भानुशाली और माही विज की राहें हुई जुदा

वहीं माही विज और जय भानुशाली के तलाक का वजह ट्रस्ट इशू बताया जा रहा है। करीबी सूत्र के अनुसार माही को जय पर भरोसे की कमी लगातार होती जा रही थी जिसकी वजह से दोनों में लड़ाइयां शुरू हो गई। तनाव कुछ इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने अपने रिश्ते खत्म करने के फैसले ले लिए। जून 2024 के बाद उन्हें साथ में कभी नहीं देखा गया जिसके बाद उनकी तलाक की खबरें आने लगी।

Jay Bhanushali And Mahhi Vij को लेकर भड़के लोग

लोग ताने मारने में पीछे नहीं है। जहां एक यूजर ने कहा क्या यह ट्रेंड है तो एक ने कहा ये सितारे ही समाज को बर्बाद कर रहे हैं और हमारे आने वाले जनरेशन को गलत शिक्षा दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा क्या कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया तो एक ने कहा ऐसा लगता है सब ने शादी नहीं कॉन्ट्रैक्ट किया हो कि बस जब भी मन होगा अलग होंगे। वही फैंस इस खबर पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि इस पर अब तक माही विज या जय भानुशाली की प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Exit mobile version