Home Viral खबर Shahjahanpur Viral Video: एक्सीडेंट में टूटा-फूटा आदमी होश में आते ही हॉस्पिटल...

Shahjahanpur Viral Video: एक्सीडेंट में टूटा-फूटा आदमी होश में आते ही हॉस्पिटल से भागकर दारु लेने पहुंचा, डेडिकेशन देख यूजर्स बोले ‘असली मेडिसिन है’

Shahjahanpur Viral Video:सोशल मीडिया पर एक शराबी का वीडियो वायरल हो रहा है। वो हाथ में पेशाब की थैली लिए दारु खरदीने पहुंचा है। इस दौरान उसके शरीर पर पट्टियां बंधी थीं।

Shahjahanpur Viral Video
Shahjahanpur Viral Video: Picture Credit: aajtak इंस्टाग्राम

Shahjahanpur Viral Video: नशेड़ियों के आज से पहले आपने एक से बढ़कर एक कारनामे देखें होंगे। लेकिन यकीन मानिए उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से आया ये वीडियो सबसे अनोखा है। इसमें एक आदमी एक्सीडेंट के बाद होश में आते थे ही दारु की दुकान पर शराब लेने पहुंच गया। आदमी के सिर और हाथ में पट्टी बंधी हुई थी और एक हाथ में पेशाब की थैली थी। शराब के प्रति आदमी की इस लत को देखकर यूजर्स की तरफ से मजेदार प्रतिक्रियाएं आने लगीं। ये वीडियो उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की है। आदमी का नाम विपिन है।

एक्सीडेंट से घायल आदमी दारु लेने पहुंचा

इस शाहजहांपुर के वायरल वीडियो की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है। इस वीडियो आज तक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है।

देखें वीडियो

इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए कैप्शन में लिखा है “उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज ने अपने परिवार और अस्पताल कर्मचारियों को चकमा देकर शराब के ठेके से शराब खरीदी और पीकर वार्ड लौट आया। वह दो दिन पहले एक्सीडेंट में घायल हुआ था और तीसरी मंजिल के वार्ड में भर्ती था। मरीज की मां का कहना है कि विपिन का एक्सीडेंट हाल ही में हुआ है और उसका दिमाग ठीक से काम नहीं करता। वहीं, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य राजेश कुमार ने मामले की पुष्टि की और बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है, इसकी जांच की जा रही है।”

Shahjahanpur Viral Video देख यूजर्स हंस रहे

इस घटना के वायरल वीडियो पर जब यूजर्स की नजर पड़ी तो उनकी तरफ से प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूजर लिखता है, ‘यही तो असली मेडिसिन है’। दूसरा लिखता है, ‘ये दारु नहीं नहीं असली दवाई है’। तीसरा लिखता है, ‘दिमाग सही से काम नहीं कर रहा है लेकिन दारू याद है गजब का नशा है रे बाबा’ । वहीं, एक और यूजर लिखता है, ‘ये सही है प्राण जाए पर मदिरा न छुटे।’

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version