Home Viral खबर Tanya Mittal: पोटाश गन वायरल वीडियो क्या बिग बॉस 19 फेम की...

Tanya Mittal: पोटाश गन वायरल वीडियो क्या बिग बॉस 19 फेम की है स्ट्रेटजी, एफआईआर के बाद भी टीम की चुप्पी ने उठाए सवाल

Tanya Mittal: बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल काफी चर्चा में है लेकिन इसके बीच पोटाश गन चलाते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर यूजर्स एक बार फिर से उन्हें ट्रोल करने लगे। इस पर टीम की चुप्पी ने सवाल खड़े किए हैं।

Tanya Mittal
Photo Credit- Google Tanya Mittal

Tanya Mittal: बिग बॉस 19 की सबसे विवादित कंटेस्टेंट की बात करें तो तान्या मित्तल लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। जहां घर के अंदर वह लाइमलाइट में है तो दूसरी तरफ घर के बाहर भी उन्हें लेकर चर्चा का बाजार लगातार जारी है। वहीं इस सबके बीच उनके एक और वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है जहां वह पोटाश गण चलाती हुई नजर आ रही है। ग्वालियर के एएसपी ने इस पर कार्रवाई करने की अपील की है और शिकायत दर्ज की है। हालांकि इस इसके बीच सबसे शॉकिंग चीज लोगों को यह लग रही है कि इस पर तान्या मित्तल टीम की तरफ से कोई भी अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

2 साल पुराने वीडियो ने कैसे बढ़ा दी तान्या मित्तल की मुसीबत

तान्या मित्तल के इस वायरल वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि एएसपी अनु बेनीवाल से इसकी शिकायत की और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। वहीं इस पर फिलहाल टीम की तरफ से भले ही प्रतिक्रिया ना आई हो लेकिन प्रशासन की तरफ से आंखों में समस्याएं सामने आने के बाद दीपावली के बाद पोटाश गन के इस्तेमाल को रोक लगा दिया गया था। इसके बाद यह वीडियो सामने आया है। हालांकि बिग बॉस 19 फेम का यह वीडियो 2 साल पुराना बताया जा रहा है।

संस्कारी तान्या मित्तल कैमरे पर बदलती दिखी साड़ी

गौरतलब है कि तान्या मित्तल का यह पहला वीडियो नहीं है जिसने विवाद शुरू किया है। इससे पहले भी उनके कई वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप पर मचा दिया था। जहां घर में संस्कारी होने का दावा तान्या मित्तल करती है तो उनके तमाम वीडियो में वह अपनी साड़ी ब्लाउज कैमरे पर पहनती हुई नजर आती है। लोगों को यह बात हजम नहीं आती है क्योंकि वह बिग बॉस के घर में यह कहती हुई दिखी थी कि वह बाथरूम में साड़ी भी पहनती है।

बिग बॉस 19 में भी विवादों में है Tanya Mittal

बिग बॉस के घर में भी विवादों में तान्या मित्तल रही क्योंकि उन्होंने बाहर इस बात का दावा किया कि वह नॉन वेज का सेवन नहीं करती है लेकिन कथित तौर पर उन्हें बिग बॉस के घर में बिरयानी का लुत्फ उठाते हुए देखा गया जिस पर काफी बवाल मचा था।

हालांकि अपनी साड़ी को लेकर चर्चा में रहने वाली तान्या मित्तल पर पोटाश गन के इस्तेमाल के बाद क्या हंगामा होता है यह देखना दिलचस्प है क्योंकि बिग बॉस 19 के घर में हुआ किसी भी मामले में खुद को इंवॉल्व करने में कभी पीछे नहीं रहती है।

Exit mobile version