Home मनोरंजन Bigg Boss 19: ‘मां जैसा बिहेवियर नहीं…’ Salman Khan की चहेती Kunickaa...

Bigg Boss 19: ‘मां जैसा बिहेवियर नहीं…’ Salman Khan की चहेती Kunickaa Sadanand को Farah Khan ने लिया आड़े हाथों, क्या Tanya Mittal को मिला सपोर्ट

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 वीकेंड के वार पर कुनिका सदानंद की क्लास लगने वाली है और लेटेस्ट अपडेट जो आया है वह निश्चित तौर पर तान्या मित्तल के फैंस के चेहरे पर खुशी ला सकती है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।

Bigg Boss 19
Photo Credit- Google Bigg Boss 19

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के बीते दो हफ्ते कुनिका सदानंद के लिए काफी हितकारी देखा गया है। जहां वीकेंड के वार पर उनके बेटे की वजह से उन्हें सपोर्ट देखने को मिला तो वहीं दूसरी तरफ शो के होस्ट सलमान खान भी उनकी तरफदारी करते हुए दिखे थे। इस सबके बीच फराह खान Bigg Boss 19 के इस वीकेंड के वार पर नजर आने वाली है। जी हां, अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा Farah Khan शो में तो दिखेंगी लेकिन इस दौरान Kunickaa Sadanand की वाट लगाती नजर आएगी। आइए जानते हैं डिटेल्स क्या है जो निश्चित तौर पर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा सकती है।

Salman Khan की अनुपस्थिति में फराह खान बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट की बजाएगी बैंड

लद्दाख में बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में व्यस्त सलमान खान के वीकेंड के वार पर नजर ना आने की खबर आई लेकिन Farah Khan के आने से Bigg Boss 19 में निश्चित तौर पर तड़का लगने वाला है। अपनी बातें बेधड़क होकर कंटेस्टेंट के सामने रखने और उन्हें लताड़ लगाने में फराह खान का रिकॉर्ड रहा है। ऐसे में वह कुनिका सदानंद को साफ तौर पर यह कहती हुई नजर आती है कि उन्होंने जिस तरह का बर्ताव किया वह एक मां नहीं कर सकती। इसके अलावा तान्या मित्तल के पैरेंट्स को शो में घसीटने के लिए भी उन्हें फटकार लगाई गई है।

Kunickaa Sadanand को बिग बॉस 19 में Farah Khan ने कहा इरिटेटिंग

बिग बॉस तक की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है और कहा गया कि वीकेंड के वार पर फराह खान जीशान के साथ खाना संबंधी व्यवहार के लिए कुनिका जी की आलोचना की। उन्हें कहा, “यह तो मां जैसा बिहेवियर नहीं था। आपको मां बनना था सबको खाना खिला के लेकिन आप नहीं बन पाए।” Farah Khan ने Kunickaa Sadanand को बॉसी और इरिटेटिंग कहा है। हालांकि Salman Khan पहले भी उनके साथ काम कर चुके हैं और उनके साथ नरमी बरतते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि जब वह गलत होगी तो उन्हें फटकार नहीं लगेगी।

Tanya Mittal मामले में Bigg Boss 19 में हुई बात

इसके साथ ही तान्या मित्तल के माता-पिता को बिग बॉस 19 में शामिल करने की वजह से भी उनकी क्लास लगी है। वहीं वीकेंड के वार पर फराह खान को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं और लोगों का कहना है कि यह रियलिटी चेक एपिसोड होने वाला है। जहां बिग बॉस 19 से नतालिया के बेघर होने की खबर सामने आ रही है।

Exit mobile version