Home टेक Vivo V40 5G: वेडिंग सीजन से पहले प्रोफेशनल फोटोग्राफी वाले फोन पर...

Vivo V40 5G: वेडिंग सीजन से पहले प्रोफेशनल फोटोग्राफी वाले फोन पर उठाएं हजारों रुपये की छूट, दीवाना बनाएगा जानदार कैमरा सेटअप; जानें डील

Vivo V40 5G: फ्लिपकार्ट साइट पर वीवो वी40 5जी फोन को हजारों रुपये की छूट के साथ लिस्ट किया गया है। इसमें धाकड़ कैमरा सेटअप और दमदार बैटरी के साथ कई अन्य खूबियां भी मिलती हैं।

Vivo V40 5G, Photo Credit: Vivo

Vivo V40 5G: आज भी काफी लोग फोन खरीदने से पहले उसके कैमरे की खूबियो के बारे में सबसे पहले पूछते हैं। अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं, तो वीवो का यह धांसू फोन आपको पसंद आ सकता है। दरअसल, फेस्टिव सीजन के बाद अब देशभर में शादियों का सीजन स्टार्ट होने वाला है। ऐसे में वीवो वी40 5जी मोबाइल को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह बिल्कुल प्रोफेशनल फोटोग्राफी एक्सपीरियंस प्रदान कर सकता है। इस फोन को फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर तगड़े ऑफर के साथ बेचा जा रहा है।

टाइटेनियम ग्रे कलर वाले Vivo V40 5G पर बंपर छूट

ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर बताया गया है कि वीवो वी40 5जी फोन को 9 फीसदी की छूट के बाद खरीद सकते हैं। मोबाइल को टाइटेनियम ग्रे कलर में 8GB रैम और 128GB की स्टोरेज वेरिएंट के साथ उतारा गया है। फोन की एमआरपी 39999 रुपये रखी गई है। मगर डील के तहत इसे 36058 रुपये में अपना बनाया जा सकता है। इतना ही नहीं, इस पर कैशबैक, बैंक ऑफर्स और पार्टनर डील्स का भी लाभ मिलने की संभावना है। ऐसे में यह फोन आपको हजारों रुपये की बचत करवा सकता है। अभी तक इस फोन को 4.5 स्टार रेटिंग दी गई है।

Photo Credit: Flipkart
स्पेक्सवीवो वी40 5जी
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3
रैम-स्टोरेज8GB-128GB
डिस्प्ले6.78 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz
बैटरी5500mAh
चार्जर80W
रियर कैमरा50MP+50MP
सेल्फी कैमरा50MP

वीवो वी40 5जी में मिलती है बेहद ही धाकड़ कैमरा स्पेक्स

फोन कंपनी ने दावा किया है कि वीवो वी40 5जी के रियर में 50MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें स्मार्ट ऑरा लाइट के साथ प्रोफेशनल फोटोग्राफी का अनुभव मिलता है। साथ ही सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट सेंसर दिया गया है। फ्रंट और रियर दोनों कैमरों में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गई है। फोन में 6.78 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 14 ओएस का सपोर्ट मिलता है। पावर के लिए इसमें 5500mAh की बैटरी के साथ 80W का वायर्ड फास्ट चार्जर जोड़ा गया है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version