Home टेक Motorola Moto G85 5G:’स्मार्ट कनेक्ट’ से अनेकों मल्टीटास्किंग काम करने वाला फोन...

Motorola Moto G85 5G:’स्मार्ट कनेक्ट’ से अनेकों मल्टीटास्किंग काम करने वाला फोन हुआ सस्ता, 19000 से कम में मिलेंगे महंगे फीचर्स

Motorola Moto G85 5G: मोटरोला का बेहद हाईटेक स्मार्टफोन बहुत ही सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। इसमें 'स्मार्ट कनेक्ट' जैसा खास फीचर मिलता है। फ्लिपकार्ट सेल से हजारों की छूट पर इसे बुक कर सकते हैं।

Motorola Moto G85 5G: Picture Credit: Flipkart Sale

Motorola Moto G85 5G: अमेरिकन कंपनी मोटरोला के भारत में बड़ी संख्या में यूजर्स हैं। इसकी वजह किफायती कीमत और हाईटेक फीचर्स माने जाते हैं। अगर आप भी कोई प्रीमियम फोन खरीदना चाहते हैं तो मोटरोला मोटो जी85 को हजारों की छूट पर फ्लिपकार्ट सेल से घर ला सकते हैं। इसे 19000 से कम में खरीदने का मौका है। इसकी सबसे बड़ी खासियत स्मार्ट कनेक्ट’ का फीचर है। इसकी मदद से बिना किसी वायर की मदद से कंप्यूटर, टैबलैट और टीवी पर चलने वाले अनेक काम किए जा सकते हैं।

Motorola Moto G85 5G की कीमत और फ्लिपकार्ट सेल का ऑफर

मोटरोला मोटो जी85 फोन पर फ्लिपकार्ट 17 फीसदी की छूट दे रहा है। इस ऑफर के बाद ये 22999 रुपए की जगह 18999 रुपए में मिलेगा। यहां पर ग्राहक के 4000 की छूट मिल रही है। इसके साथ ही एक्सिस और एसबीआई के कार्ड से पैमेंट करके 5 फीसदी की अन्य बचत की जा सकती है। वहीं, कंपनी 14250 रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। अगर ऑन लाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन की सभी टर्म और कंडीशन को ग्राहक पूरा कर लेता है तो इसे बहुत ही सस्ते में खरीद सकते हैं।

मोटरोला मोटो जी85 फोन की डिटेल्स

मोटरोला मोटो जी85 फोन में ‘स्मार्ट कनेक्ट’ का फीचर दिया गया है। ये फीचर टीवी से लेकर लैपटॉप तक पर बहुत ही आसानी से फाइल्स ट्रांसफर करने का ऑप्शन देता है। इसके साथ ही एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस तक बहुत ही आसानी से मल्टीटास्किंग काम किए जा सकते हैं। इसमें 3D कर्व्ड pOLED 120 Hz की 6.67 इंच की डिस्प्ले मिलती है। फोन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है। बेहतरीन साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। मोटरोला का ये फोन स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 जैसे पावरफुल प्रोसेसर से लैस है। इसमें एंड्राइड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही 5000 mAh की बैटरी और 33 W का फास्ट टर्बोपावर वाला चार्जर दिया गया है।

फीचरमोटरोला मोटो जी85 फोन
रैम/स्टोरेज12 GB रैम के साथ 256 GB की स्टोरेज मिल रही है।
डिस्पेल6.67 इंच की Full HD+ डिस्पेल दी गई है।
कैमरा50MP, 8MP और 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
बैटरी 5000 mAh बैटरी दी गई है।
प्रोसेसर6s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है।
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।

मोटरोला मोटो जी85 फोन पर मिल रहा ये ऑफर सीमित समय के लिए है। जिसे कंपनी के द्वारा कभी भी बदला जा सकता है। ये ऑफर सीमित है।

डिस्क्लेमर: उपर्युक्त जानकारी यहां केवल सूचना हेतु दी गई है।  DNP News Network या राइटर किसी भी ऑफर, प्रोडक्ट या डिस्काउंट की पुष्टि नहीं करता है। ऑफर का लाभ उठाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट देखें। ध्यान रहे  DNP News Network या राइटर किसी भी आर्थिक नुकसान के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Exit mobile version