Home टेक Oppo K13 Turbo 5G Vs Vivo T4 5G: चिपसेट, बैटरी से लेकर...

Oppo K13 Turbo 5G Vs Vivo T4 5G: चिपसेट, बैटरी से लेकर कैमरा तक में कौन सा फोन है दमदार, खरीदने से पहले एक मिनट में जानें बड़ा अंतर

Oppo K13 Turbo 5G Vs Vivo T4 5G: ओप्पो के13 टर्बो 5जी बनाम वीवो टी4 5जी में से किस मोबाइल में बेहतर चिपसेट, बैटरी और कैमरा स्पेक्स देखने को मिलता है। दोनों की कीमत में कितना बड़ा अंतर है।

Oppo K13 Turbo 5G Vs Vivo T4 5G
Oppo K13 Turbo 5G Vs Vivo T4 5G, Photo Credit: Google

Oppo K13 Turbo 5G Vs Vivo T4 5G: इंडियन फोन मार्केट में सबसे अधिक मिडरेंज मोबाइल की मांग रहती है। ऐसे में अगर आप भी आगामी शादियों के सीजन से पहले किसी बढ़िया फोन को लेने की सोच रहे हैं, तो आपको इस खबर से मदद मिल सकती है। इस आर्टिकल में आपको 2 लोकप्रिय ब्रांड्स के धाकड़ फोन्स के बीच अंतर मिल जाएगा। इससे आपको नया मोबाइल खरीदने में सरलता हो सकती है। वैसे तो ओप्पो के13 टर्बो 5जी बनाम वीवो टी4 5जी में से किसी एक को चुनना काफी कठिन है। मगर फिर भी नीचे इनमें से कौन बेहतर है, इसका जवाब जानते हैं।

Oppo K13 Turbo 5G Vs Vivo T4 5G के प्राइस में अंतर

मिडरेंज कैटेगरी के तहत आने वाले ओप्पो के13 टर्बो 5जी बनाम वीवो टी4 5जी का दाम लगभग समान ही है। ओप्पो फोन का प्राइस 23975 रुपये और वीवो मोबाइल का दाम 21195 रुपये तय किया गया है। हालांकि, इनकी कीमत अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर भिन्न हो सकती है।

ओप्पो के13 टर्बो 5जी में मिलती हैं गजब की खूबियां

सबसे पहले ओप्पो के13 टर्बो 5जी की बात करें, तो इसमें कंपनी ने काफी क्लासी और ऑट्रैक्टिव लुक दिया है। 6.8 इंच की एलटीपीएस एमोलेड डिस्प्ले के साथ एजीसी ड्रैगनट्रेल का प्रोटेक्शन फोन को खास बनाता है। इसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ बैजल लेस पंच होल स्क्रीन मिलती है।

इस मोबाइल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट और 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलती है। इसमें 7000mAh की बैटरी के साथ 80W का वायर्ड चार्जर दिया गया है। वहीं, कंपनी ने इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी लेंस और 2MP का मोनो कैमरा देखने को मिलता है। वहीं, सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट शूटर जोड़ा गया है।

वीवो टी4 5जी की स्पेसिफिकेशन्स बना सकती हैं दीवाना

फोन मेकर वीवो ने अपने लोकप्रिय फोन वीवो टी4 5जी में 6.77 इंच की कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz की रिफ्रेश रेट बैजल लेस पंच होल डिस्प्ले दी गई है। इसे चलाने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3 का प्रोसेसर दिया गया है। साथ में एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट मिलता है। 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज का ऑप्शन मौजूद है। इसमें 7300mAh की बैटरी के साथ 90W का वायर्ड चार्जर जोड़ा गया है। इसके अलावा, इसके बैक साइड पर ड्यूल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसमें 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल किया गया है। साथ ही सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट लेंस दिया गया है।

स्पेक्सओप्पो के13 टर्बो 5जीवीवो टी4 5जी
चिपसेटमीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 3
रैम-स्टोरेज8GB-256GB 12GB-256GB
डिस्प्ले6.8 इंच 6.77 इंच
रिफ्रेश रेट120Hz120Hz
बैटरी7000mAh 7300mAh
चार्जर80W 90W
रियर कैमरा50MP+2MP50MP+2MP
सेल्फी कैमरा16MP 32MP

दोनों में से किस फोन को चुनना बेहतर विकल्प?

अगर दोनों फोन के प्रोसेसर की बात करें, दोनों की परफॉर्मेंस समान देखने को मिलती है। वहीं, डिस्प्ले और बैटरी के मामले में भी दोनों में बड़ा अंतर नहीं है। हालांकि, सेल्फी कैमरा वीवो का थोड़ा सा बेहतर रखा गया है। मगर आप अपने बजट और अपनी पसंद के आधार पर किसी भी फोन का चुनाव करें।

Exit mobile version