Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा जो अक्सर लोगों के जुबान पर फिटनेस और स्टाइल को लेकर होती है लेकिन इस सबके बीच बीते दिन उन्होंने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। 50वें जन्मदिन के सेलिब्रेशन की तमाम झलकियां सोशल मीडिया पर चर्चा में है लेकिन अभी वह विवादों की वजह बन गई है। दरअसल इस सेलिब्रेशन पर केक को देखकर कुछ लोग मलाइका अरोड़ा की उम्र को लेकर सवाल करने लगे और इस सब के बीच 2019 से उनके बर्थडे सेलिब्रेशन की झलकियां सुर्खियों में है। आइए जानते हैं क्यों मलाइका अरोड़ा की उम्र को लेकर एक बार फिर बनाई जाने लगी बातें और पूरी खबर क्या है।
क्यों 50 साल की Malaika Arora की उम्र को लेकर होने लगी चर्चा
सेलिब्रेशन से तमाम झलकियां देखने के बाद लोग मलाइका अरोड़ा के बर्थडे केक पर सवाल उठाने लगे जहां उनकी उम्र 50 साल बताई जा रही है जबकि सोशल मीडिया पर 2019 में मलाइका के 46 वें बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर भी चर्चा तेज है। ऐसे में लोगों का कहना है कि अगर 2019 में मलाइका अरोड़ा 46 साल की थी तो 2025 में 50 की कैसे हो सकती है। वहीं इस दौरान उनकी उम्र गूगल पर 52 साल बताई जा रही है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर यूजर्स इस पर बातें बनाने लगे हैं और उनकी उम्र पर सवाल उठाते दिखे।
गूगल और मलाइका अरोड़ा में कौन है सही कौन गलत
23 अक्टूबर 2025 को गोवा में बर्थडे सेलिब्रेट किया और इस दौरान अमृता अरोड़ा से लेकर बेटा अरहान खान के साथ-साथ फराह खान और कई करीबी दोस्त के साथ परिवार मौजूद नजर आए। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने आईकॉनिक सॉन्ग छैया छैया पर डांस किया तो इसके साथ ही बर्थडे सेलिब्रेट करती हुई दिखी। जहां केक पर 50 साल की उम्र देख बवाल होना शुरू हो गया है तो वहीं विकिपीडिया की माने तो एक्ट्रेस की उम्र 52 साल है। हालांकि इस पर मलाइका अरोड़ा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन गूगल और एक्ट्रेस में से कौन है सही और कौन गलत इस पर लोग मजे ले रहे हैं।
