Home मनोरंजन ‘हम आपके ऋणी…’ भारत के जांबाज सेनाओं की तारीफ में भावुक हुई...

‘हम आपके ऋणी…’ भारत के जांबाज सेनाओं की तारीफ में भावुक हुई Malaika Arora, पोस्ट में सलामी देती आई नजर

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ने भारतीय सेना जो बॉर्डर पर हमारी रक्षा करें रहे हैं उन्हें स्पेशल अंदाज में धन्यवाद देती हुई नजर आई। उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

0
Photo Credit- Google Malaika Arora

Malaika Arora: अपने फैंस की चहेती मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपने पोस्ट को लेकर चर्चा में आ जाती है। वहीं इस सब के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है। निश्चित तौर पर भारत ने Pakistan को हिला कर रख दिया है लेकिन इस दौरान देश की रक्षा करने के लिए Indian Army बॉर्डर पर अपनी जान की परवाह किए बिना पहरा दे रहे हैं ताकि हम चैन की नींद सो सके। भारतीय सेना के इस कदम को लेकर Malaika Arora ने सोशल मीडिया और उन्हें धन्यवाद देती हुई नजर आई।

मलाइका अरोड़ा ने इंडियन आर्मी को कहीं ये बात

भारतीय सेना को लेकर वायरल पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करती हुई Malaika Arora ने इसमें भागीदारी दिखाई। इसमें लिखा है, “थैंक यू इंडियन आर्मी फोर्स हमारे 15 भारतीय शहरों को पिछली रात बचाने के लिए। जब देश गहरी नींद में सो रहा था आप वह वजह से जब हम आजादी की सांस ले रहे थे।” यह पोस्ट सोशल मीडिया पर फिलहाल चर्चा में है और लोग इसे अपने-अपने अकाउंट से शेयर कर भारतीय सैनिकों की हिम्मत और देश के प्रति उनकी भक्ति की तारीफ की जा रही है।

Malaika Arora ने भी खुद को कहा ऋणी

मलाइका अरोड़ा ने आगे कहा, “Indian Army, नेवी और एयर फोर्स के हीरो को हमारा सलाम। बेजोड़ बलिदान और शक्ति के लिए आपके और आपकी फैमिली का हृदय से आभार। हम आपके सब कुछ के ऋणी हैं।”

देशभर से मिल रहा सेनाओं को प्यार

गौरतलब है कि भारत की तरफ से पाकिस्तान में पहलगाम हमले के बाद 9 मिसाइलें दागी गई। इसके बाद Pakistan की तरफ से भी कोशिश जारी है लेकिन भारतीय सेना के आगे उन्हें घुटने टेकने पड़ रहे हैं और उनकी एक भी कोशिश कामयाब नहीं हो रही है। भारतीय सेना की नजर बनी हुई है और ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान को एक के बाद एक झटका मिल रहा है। वहीं देश भर में भारतीय सेना का धन्यवाद दिया जा रहा है और ऐसे में Malaika Arora ने भी खुलेआम इसकी पहल की है।

Exit mobile version