ATM Closed In India: व्हाट्सएप पर एक मैसेज तेजी से फैल रहा है, जहां दावा किया जा रहा है कि अगले 2-3 दिन देशभर के एटीएम बंद रहेंगे। वहीं इस खबर के बाद केंद्र सरकार ने इसे लेकर अहम जानकारी दी है, और इस खबर की सच्चाई बताई है। दरअसल सुबह से व्हाट्सएप पर एक मैसेज तेजी से फैलने लगा, जिसमे लिखा था कि पाकिस्तान में युद्ध के बीच रैनसमवेयर साइबर हमले के कारण एटीएम संभवत अगले 2-3 दिनों तक बंद रहेंगे। जिसके बाद सरकार ने सच्चाई बताई है।
क्या अगले 72 घंटे एटीएम से नहीं निकाल सकेंगे पैसा – ATM Closed In India
बता दें कि सुबह से ही एक मैसेज तेजी से सर्कुलेट हो रहा है, जिसमे दावा किया जा रहा है कि अगले 2-3 एटीएम बंद रहेंगे, जिसके कारण पैसे निकासी में काफी दिक्कतें आ सकती है, हालांकि इसे लेकर अभी केंद्र सरकार ने इसकी सच्चाई बताई दी है। इसे लेकर सरकार ने लिखा कि “क्या ATM बंद हैं? एक वायरल वॉट्सऐप मैसेज में दावा किया गया है कि ATM 2-3 दिनों के लिए बंद रहेंगे। यह मैसेज फर्जी है। ATM सामान्य रूप से काम करते रहेंगे।
असत्यापित मैसेज शेयर न करें।” एटीएम के बारे में झूठी खबर, जिससे बैंक ग्राहक किसी भी समय अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैंएटीएम के बारे में झूठी खबर, जिससे बैंक ग्राहक किसी भी समय अपने खाते से पैसे निकाल सकते हैं”। यानि यह साफ है कि ATM Closed In India को लेकर लोग झूठी खबर फैलाई जा रही थी, और किसी भी समय एटीएम से पैसे निकाल सकते है।
भारत पाक टेंशन के बीच कई तरह की फैक खबरें फैलाई जा रही है
गौरतलब है कि पाकिस्तान-भारत के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए है, जिसके बाद कई तरह की खबरे सामने आ रही है कि जिसमे आधे से ज्यादा फैक है, हालांकि भारत सरकार समय-समय पर फैक्ट चेक करके देशवासियों को सही जानकारी लगातार प्रदान कर रही है, ताकि देशवासियों को किसी प्रकार की समस्या न हो और उनको किसी प्रकार का नुकसान न हो। मालूम हो कि दोनों देशों केे बीच लगभग युद्ध की स्थिति बनती जा रही है। हालांकि केंद्र सरका, भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है।