Home मनोरंजन ‘प्यार करने के लिए आपको…’ 50 साल और 2 अफेयर के बाद...

‘प्यार करने के लिए आपको…’ 50 साल और 2 अफेयर के बाद Malaika Arora को मिली यह सीख! Arjun Kapoor से दिल टूटने के बाद क्या एक्ट्रेस को है पछतावा?

Malaika Arora: अर्जुन कपूर से टूटा दिल तो क्या मलाइका अरोड़ा की जिंदगी में मिली उन्हें सीख, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर उन्होंने अपने दिल की बात कही है। आइए जानते हैं एक्ट्रेस का हाल ए दिल।

0
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Malaika Arora

Malaika Arora: बॉलीवुड की दुनिया में रिश्ते बनते हैं और टूटते हैं लेकिन कुछ कहानी ऐसी लिखी जाती है जो लोग भूलना नहीं चाहते हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की लव स्टोरी फैंस के लिए किसी फेयरी टेल से कम नहीं रही है। दोनों को साथ देखने के बाद उनके चाहने वाले खुशी से उछल पड़ते थे यही वजह है कि जब उनकी ब्रेकअप की खबरें आए तो फैंस का दिल टूट गया। इस सबके बीच लगातार अपने क्रिप्टिक पोस्ट को लेकर Malaika Arora चर्चा में रहती है और एक बार फिर जिंदगी से मिली सीख को लेकर एक पोस्ट उनका सुर्खियों में है।

प्यार और जिंदगी को लेकर मलाइका अरोड़ा ने लिखा मोटिवेशनल पोस्ट

हालांकि Malaika Arora के इस पोस्ट में Arjun Kapoor का जिक्र तो नहीं है लेकिन जब बात करें इस पोस्ट की तो उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “एक बात जो मैंने सीखी है वह यह है कि जीवन एक विरोधाभास है, ठीक होने के लिए आपको चोट पहुंचानी होगी, प्यार करने के लिए आपको खुलना होगा और शांति पाने के लिए आपको उथल-पुथल का सामना करना होगा। अपने जीवन में अन्य अनुभवों पर कभी पछतावा न करें क्योंकि यह हमेशा आपको बैलेंस में लाने के लिए होता है। लाइट हमेशा आपका फॉलो करता है।”

अर्जुन कपूर से ब्रेकअप से हटके Malaika Arora को नहीं है किसी चीज का पछतावा

मलाइका अरोड़ा ने प्यार को लेकर जो कहा वह निश्चित तौर पर फैंस के लिए शॉकिंग है। इसके अलावा उनके इस पोस्ट से इतना तो साफ है कि उन्हें अपनी जिंदगी में किसी भी चीज का पछतावा नहीं है। वह अपने फैंस से भी यही कहती है उनके मुताबिक अगर आप अपनी जिंदगी में हर पहलुओं को अच्छे से देखते हैं तो पॉजिटिविटी आपके आसपास होती है और आपको फॉलो करती है। Arjun Kapoor से अलग होने के बाद अपने हर पोस्ट से Malaika Arora टॉक ऑफ़ द टाउन बन जाती है।

अगर बात करें मलाइका अरोड़ा की तो काम से ज्यादा वह अपने लुक्स और फिटनेस को वजह से चर्चा में रहती है। फिलहाल उन्हें हिप हॉप सीजन 2 में देखा जा रहा है।

Exit mobile version