Home मनोरंजन Malaika Arora: ‘सिर्फ पुरुषों के लिए आइटम सॉन्ग…’ इंडस्ट्री का सालों बाद...

Malaika Arora: ‘सिर्फ पुरुषों के लिए आइटम सॉन्ग…’ इंडस्ट्री का सालों बाद बदल रहा नजरिया, प्वाइजन बेबी ने बताया क्या है डांस के मायने

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा आइटम सॉन्ग को लेकर बात करती हुई दिखी और उन्होंने कहा कि किस तरह से सालों बाद इसे लेकर नजरिया बदला है। वह कैसा महसूस करती है। डांस को लेकर अपने जुनून पर बात करती हुई एक्ट्रेस दिखी।

Malaika Arora
Photo Credit- Google Malaika Arora

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा वह नाम जो छैया छैया गाने से अपने अंदाज को लेकर काफी पॉपुलर हुई। इसके बाद मुन्नी बदनाम हुई ने भी उन्हें खूब पापुलैरिटी दिलाई लेकिन सबके बीच लंबे समय के बाद वह थामा में पॉइजन बेबी बनकर लौट आई। उनके आइटम सॉन्ग को काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन इस सबके बीच एक्ट्रेस ने आज के समय में आइटम सॉन्ग को लेकर बदलते हुए नजरिए को लेकर बात करती हुई देखी। इस दौरान मलाइका अरोड़ा ने यह माना की पहले आइटम सॉन्ग को सिर्फ पुरुषों की नजर से देखकर बनाया जाता था लेकिन अब समय बदल गया है।

क्या है Malaika Arora के लिए डांस

पॉइजन बेबी में नजर आने वाली इस एक्ट्रेस ने आइटम सॉन्ग पर बात करते हुए द हॉलीवुड रिपोर्टर से कहा कि आज आइटम सॉन्ग फिल्म और फिल्म मेकर के लिए कहानी को आगे बढ़ाने की एक कड़ी है लेकिन पहले इसे काफी डबल मीनिंग के साथ देखा जाता था। निश्चित तौर पर यह आज के समय में कहानी का एक प्रमुख हिस्सा बना है। वहीं मलाइका अरोड़ा ने कहा कि डांस उनके लिए एक्सप्रेशन और सेल्फ कॉन्फिडेंस है।

मलाइका अरोड़ा ने माना पहले पुरुषों के लिए बनते थे आइटम सॉन्ग

मलाइका अरोड़ा कहती है कि पहले आइटम सॉन्ग को सिर्फ फिल्म में चमक दमक और दिखाने के लिए किया जाता था इससे महिला की पहचान का कोई लेना-देना नहीं था लेकिन अब फिल्म मेकर इसे मजबूती के साथ दिखाते हैं। यह महिला के विकास के लिए काफी असरदार है। एक्ट्रेस का कहना है कि वह आइटम सोंग्स को काफी एंजॉय करती हैं जिसे वह अपनी नजर से देखती हैं क्योंकि आइटम सोंग्स को अक्सर पुरुषों के नजर से देखा जाता है। मैं किसी लेवल में नहीं उलझती हूं सिर्फ उस पल को एंजॉय करती हूं।

मलाइका ने डांस को कहा अपनी पहचान

आइटम सॉन्ग पर बात करती हुई मलाइका अरोड़ा यानी पॉइजन बेबी ने कहा यह मेरे पहचान का एक हिस्सा बन चुका है। आइटम सॉन्ग से ही अब मेरे अंदर पहले से ज्यादा आत्म विश्वास और एक्सपीरियंस आ चुका ह। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि उम्र आपके टैलेंट को कभी नहीं रोक सकती है।

आयुष्मान खुराना की थामा में रश्मिका मंदाना के साथ पॉइजन बेबी में मलाइका अरोड़ा ने धमाका किया और उनके अवतार को फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया।

Exit mobile version