Home Viral खबर ‘ये चूना लगा रहा है…’ दातुन बेचने वाले महाकुंभ के वायरल लड़के...

‘ये चूना लगा रहा है…’ दातुन बेचने वाले महाकुंभ के वायरल लड़के से क्यों चिढ़ गई Malaika Arora, देखें यह Video

Malaika Arora: दातून बेचने वाले वायरस लड़के ने डांस के महाकुंभ में पहुंच कर मलाइका अरोड़ा को किया शॉक्ड, किस बात से एक्ट्रेस हुई खफा, वायरल लड़के पर सवाल खड़ी करती आई नजर।

0
Malaika Arora
Photo Credit- Instagram Grab From Malaika Arora

Malaika Arora: बीते दिन IBD vs SD में महाकुंभ 2025 का वायरल दातून बेचने वाला लड़का पहुंचा और इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों को लोटपोट कर दिया। हालांकि इस दौरान आखिर उसने ऐसा क्या बोला जिस पर मलाइका अरोड़ा चिढ़ गई। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद आपकी भी हंसी नहीं रुकने वाली है। दातून बेचने वाला Maha Kumbh 2025 का यह वायरल लड़का वहां मौजूद जज को भी टोपी पहनाते हुए दिखा। यह वीडियो निश्चित तौर पर जबरदस्त है जहां Malaika Arora भी हैरान रह जाती है।

मलाइका अरोड़ा क्यों हुई Maha Kumbh 2025 दातून बेचने वाले लड़के के खिलाफ

@The_UjjwalJain x से शेयर वीडियो में आप देखेंगे कि महाकुंभ वायरल लड़का कहता है, “आजकल के जमाने में लड़कियां कहती है कि बाबू यह खिलाओ यह पिलाओ बर्बाद कर दे रही है लेकिन हमारे बाबू ने असफलता में मेरा साथ दिया।” यह सुनने के बाद Malaika Arora शॉक्ड रह जाती है। इस पर रेमो डिसूजा कहते हैं, “19 साल का यह लड़का इसकी बात लोगों को सुनना चाहिए आजकल के यंग जनरेशन को।” इस पर मलाइका अरोड़ा कहती है, “क्या मतलब है कि आजकल की लड़कियां चूना लगाती है हम पागल है क्या दातून यह बेच रहा और कहता है चूना हम लगा रहे हैं।” इस पर लड़का कहता है कि नहीं सर हम देखे हैं आजकल के लड़कों को रोते हुए।

Malaika Arora को शॉक्ड करने वाले Maha Kumbh 2025 वायरल लड़के की कहानी

IBD vs SD में पहुंचने वाले इस लड़के ने बताया कि कैसे हुआ महाकुंभ 2025 में अपनी गर्लफ्रेंड के कहने पर वह में दातून बेचने का बिजनेस शुरू किया और इससे उसे काफी फायदा हुआ। वह बताता है कि फ्री में इस बिजनेस की शुरुआत उसने की और सिर्फ 5 दिनों में 40000 रुपये कमा लिए। दातून बेचने वाला लड़का काफी चर्चा में रहा और ऐसे में वह जब मलाइका अरोड़ा के शो IBD vs SD फाइनल में पहुंचा तो हंसी का फव्वारा छूटने लगा। डांस के महाकुंभ में पहुंचे लड़के की बात सुनकर वहां मौजूद सब लोग हंसने के लिए मजबूर हो गए।

हालांकि इस सबसे हटके यह सच है कि Maha Kumbh 2025 Viral लड़का आकाश कुमार यादव ने डांस के महाकुंभ में Malaika Arora को शॉक्ड कर दिया। बात करें इस शो के विनर की तो तेजस ने ट्रॉफी को अपने नाम किया है।

Exit mobile version