Mark Box Office Collection Day 6: सुदीप किच्चा की सुपरहिट फिल्म ‘मैक्स’ को जिसने भी देखा है, उसे इसके सीक्ववल ‘मार्क’ का बेसब्री से इंतजार था। ये मूवी 25 दिसंबर को रिलीज हुई थी। साउथ ऑडियंस ने रिव्यू तो अच्छे दिए लेकिन धुरंधर के भौकाल के सामने मार्क अपने निशान छोड़ने में नाकामयाब रही। मार्क को रिलीज हुए हुए 6 दिन हो चुके हैं। ऐसे में धुरंधर साउथ सुपर स्टार सुदीप किच्चा पर कितना भारी पड़ रही है? यहां जानें मार्क का टोटल बॉक्स कलेक्शन।
Mark Box Office Collection Day 6 कितना हुआ
मार्क बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी स्लो चल रहा है। इस मूवी ने रिलीज के छठे दिन सिर्फ 90 लाख रुपए कमाए हैं।

सुदीप किच्चा की इस फिल्म का ये अब तक का सबसे कम कलेक्शन है। इस फिल्म ने ऑपनिंग डे पर 8.6 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद से इसकी कमाई लगातार गिरती जा रही है। सुदीप किच्चा की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म टोटल कमाई 20. 45 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसका बजट 40 करोड़ के आस-पास है। लेकिन धुरंधर के आगे ये पूरी तरह से बेबस हो गई है। मार्क बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।
‘धुरंधर’ के आगे सुदीप किच्चा की मार्क का नहीं चला जादू
आपको बता दें, आदित्यधर की एक्शन थ्रिलर बॉलीवुड फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इसने रिलीज के 26 दिनों में 1100 करोड़ का टोटल वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है। धुरंधर के आगे मार्क ही नहीं बल्कि कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरा मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ जैसी फिल्म भr नहीं टिक सकी है। इसके साथ ही हॉलीवुड की सबसे हिट फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ ने भी इसके सामने भारत में घुटने टेक दिए। धुरंधर की सुनामी का असर साउथ सुपर स्टार सुदीप किच्चा की ‘मार्क’ फिल्म पर साफ देखने को मिला है।