Sriram Raghavan: रणवीर सिंह की धुरंधर लगातार 26 दिन से बॉक्स ऑफिस पर अपनी तूफानी कमाई बरकरार रखने में कामयाब हुई है। आदित्य धर की इस फिल्म को लेकर लोगों में एक गजब क्रेज है लेकिन इस सब के बीच अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र की इक्कीस के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने यह क्यों कहा कि वह इस तरह की फिल्में नहीं बनाएंगे। सोशल मीडिया पर उनका बयान चर्चा में ह। द हिंदू के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि यह अच्छी फिल्म है लेकिन मेरी तरह की फिल्म नहीं है। गौरतलब है कि श्रीराम राघवन जासूसी थ्रिलर एजेंट विनोद को पहले डायरेक्ट कर चुके हैं और ऐसे में इस फिल्म से तुलना करते हुए वह बेबाक हुए।
क्यों धुरंधर को नहीं फॉलो करेंगे इक्कीस डायरेक्टर Sriram Raghavan
श्रीराम राघवन ने जासूसी थ्रिलर एजेंट विनोद से तुलना में कहा कि “धुरंधर एक शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ एक अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म है लेकिन यह हमारी फिल्म से अलग है। हमें यह बात समझना होगा कि हर समय की मांग अलग होती है। धुरंधर शानदार प्रदर्शन कर रही है और करनी भी चाहिए लेकिन यह सिर्फ एक मात्र फॉर्मेट नहीं है और भी चीज हैं जो हम कर सकते हैं। अगर मैं इसे फॉलो करना शुरू कर दूं तो यह सबसे मूर्खतापूर्ण काम होने वाला है।” ऐसे में उन्होंने धुरंधर तरह की फिल्म बनाने में कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाई।
आदित्य धर की तारीफ करते दिखे श्रीराम राघवन
इक्कीस के डायरेक्टर श्रीराम राघवन इतने पर नहीं रुके और उन्होंने आदित्य धर के डायरेक्टिंग की तारीफ की। उन्होंने कहा आदित्य में एक अलग तरह की संवेदनशीलता और कला है जिसकी वजह से मुझे उनकी फिल्में पसंद है लेकिन यह एकमात्र ऐसी चीज नहीं है जिसे मैं बनाऊंगा क्योंकि कई तरह के प्रारूप मौजूद हैं।
धुरंधर ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
गौरतलब है कि धुरंधर लगातार 26 दिन से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है। 3 घंटे 34 मिनट की इस फिल्म के सेकंड पार्ट का भी लोग इंतजार करने लगे जो मार्च 2026 में रिलीज हो सकती है। 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने के अलावा इस फिल्म ने अब तक की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। निश्चित तौर पर रणवीर सिंह के साथ-साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
क्यों इक्कीस को लेकर है लोगों को इंतजार
वहीं दूसरी तरफ श्रीराम राघवन की बात करें तो उनकी फिल्म इक्कीस 1 जनवरी को रिलीज हो रही है जो पहले 25 दिसंबर को दस्तक देने वाली थी। यह धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है जिसमें अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत भी नजर आने वाले हैं। यह सबसे कम उम्र के 21 वर्षीय लेफ्टिनेंट अर्जुन खेत्रपाल के इर्द-गिर्द घूमती है।
