Home मनोरंजन Mark Movie Review: क्रिस्मस पर क्या कार्तिक आर्यन और ‘धुरंधर’ को धोने...

Mark Movie Review: क्रिस्मस पर क्या कार्तिक आर्यन और ‘धुरंधर’ को धोने आए किच्चा सुदीप ? साउथ फिल्म देख क्या बोले लोग?

Mark Movie Review: किच्चा सुदीप की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मार्क' को रिलीज कर दिया गया है। इसका मुकाबला कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' और रणवीर सिंह की 'धुरंधर' जैसी फिल्मों से है। टिकट बुक करने से पहले 'मार्क' के रिव्यू ऑडियंस से जानें।

Mark Movie Review
Mark Movie Review: Picture Credit: Google

Mark Movie Review: 25 दिसंबर यानी की क्रिस्मस डे मूवी लवर्स के लिए बेहद खास है। आज उनके पास बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में एक से बढ़कर एक मूवी देखने के ऑप्शन हैं। बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का पहले से ही क्रेज देखने को मिल रहा है। लेकिन आज उनके लिए तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुए हैं। जहां एक तरफ कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की लव स्टोरी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ है। वहीं, दूसरी तरफ ‘मार्क’ , चैम्पियन और ’45’ जैसी साउथ फिल्में हैं। थिएटर में एक साथ इतनी सारी फिल्में लगीं हैं तो मुकाबला तो जरुर होगा। आज हम आपको साउथ की बेहद चर्चिंत फिल्म ‘मार्क’ के रिव्यू देने जा रहे हैं। इस मूवी को 25 दिसंबर के खास मौके पर रिलीज किया गया है। ‘मार्क’ एक एक्शन थ्रिलर मूवी है। ये साल 2024 में आयी सुपरहिट फिल्म ‘मैक्स’ का सीक्वल है। किच्चा सुदीप की इस फिल्म के फर्स्ट रिव्यू देखें।

Mark Movie Review देख क्या बोली ऑडियंस?

Shashank Bhat नाम के यूजर ने ‘मार्क’ फिल्म का रिव्यू देते हुए लिखा, इस फिल्म का काली सॉन्ग बहुत अच्छा है। सुदीप किच्चा की एक्टिंग और एक्शन भी बहुत अच्छा है। यू फिल्म पूरी तरह से देखने लायक है।

मार्क’ फिल्म का फर्स्ट हाफ ऑडियंस को कैसा लगा?

Keshava नाम के यूजर ने मार्क फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी फास्ट बताया है। इसके साथ ही सभी सितारों की एक्टिंग और डांस की भी तारीफ की गई है।

मार्क’ बड़ी फिल्मों को देगी टक्कर

एक अन्य यूजर ने रिव्यू देते हुए लिखा, मार्क के लिए ईएमएस के पहले शो की ब्लॉकबस्टर समीक्षा।ये एक और ज़बरदस्त हिट रहने वाली है। कई रिलीज़, विवादों और नकारात्मकता के बावजूद आप यह काम कर गई है।

किच्चा सुदीप के डांस फैंस हुई जनता

Pritiya_Nalla नाम के यूजर ने थिएटर की एक झलक को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें ऑडियंस किच्चा सुदीप के गाने और डांस पर झूम रही है। यूजर ने लिखा है कि, एक साथ कई सारी फिल्में आने के बाद भी ये फिल्म ब्लॉकबस्टर है।

मार्क’ एक्टर किच्चा सुदीप ने विरोधियों को बनाया दीवाना

𝘀𝘂𝗽𝗿𝗲𝗺𝗲 नाम करे यूजर ने मार्क मूवी के ऑडियंस के रियल रिएक्शन का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें किच्चा सुदीप की जमकर तारीफ करते हुए लिखा है कि, एक्टर के दुश्मन भी एक्टिंग देखकर फैंन हो गए।

किच्चा सुदीप की ‘मार्क’ फिल्म की क्या है स्टोरी?

किच्चा सुदीप की साउथ मूवी ‘मार्क’ की स्टोरी की बात करें तो ये एक सस्पेंड हुए पुलिस वाले की कहानी है। जो नेताओं और उनकी गंदी राजनीति से लड़ता दिखा है। किच्चा सुदीप की एक्टिंग और एक्शन, थ्रिलर सबकुछ ऑडियंस को बेस्ट लग रहा है। इस मूवी में नवीन चंद्रा, विक्रांत, योगी बाबू जैसे बड़े सितारे हैं।

Exit mobile version