Home मनोरंजन Masti 4 Teaser: ओजी बॉयज की मस्ती के लिए हो जाइए तैयार,...

Masti 4 Teaser: ओजी बॉयज की मस्ती के लिए हो जाइए तैयार, रितेश देशमुख संग आफताब शिवदासानी और विवेक ओबरॉय को देख 21 साल पीछे पहुंचे फैंस

Masti 4 Teaser: रितेश देशमुख विवेक ओबरॉय और आफताब शिवदासानी की मस्ती 4 टीजर की 21 साल बाद वापसी हुई है। इस झलक को देख हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे। आइए जानते हैं स्टारकास्ट और कब हो रही है यह रिलीज।

Masti 4 Teaser
Photo Credit- Google Masti 4 Teaser

Masti 4 Teaser: मस्ती बॉलीवुड की वह फिल्म जो दशकों बाद भी फैंस के जुबां पर है। मस्ती और एंटरटेनमेंट का मजेदार कॉम्बो इससे बेहतर शायद ही कॉमेडी चाहने वाले फैंस मिले और यही वजह है कि अब मस्ती 4 टीजर जारी कर दिया गया है। एक बार फिर रितेश देशमुख विवेक ओबरॉय और आफताब शिवदासानी की जोड़ी धमाल मचाने के लिए आ गई है। इसके साथ ही मेकर्स की तरफ से डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है। मस्ती 4 का मजेदार टीजर देख आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है और सोशल मीडिया पर फैंस क्रेजी हो चुके हैं।

Masti 4 Teaser देख नहीं रुकने वाली है आपकी हंसी

रितेश देशमुख विवेक ओबरॉय और आफताब शिवदासानी की झलक मात्र ने मस्ती 4 टीजर की झलक को खास बना दिया है। पॉपुलर फ्रेंचाइजी की एक बार फिर 21 साल बाद वापसी हुई है। पहले की तरह तीनों एक्टर्स अपने एक्सप्रेशन और एक्टिंग से मस्ती 4 को ग्रैंड बनाते हैं। इसमें विवेक और रितेश का डायलॉग सुनकर आप खूब हंसेंगे और यह इसे दिलचस्प बनाता है। शादीशुदा मर्द और दोस्तों के बीच की यह कहानी वाकई काफी मजेदार दिख रही है। ओजी बॉयज की मस्ती 4 टीजर से हटके स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें श्रेया सहारा, एलनाज नौरोजी, रूही सिंह, अरशद वारसी तुषार कपूर जैसे सितारे दिखाई देने वाले हैं।

21 साल बाद मस्ती 4 में रितेश देशमुख विवेक ओबरॉय और आफताब शिवदासानी करेंगे धमाल

जहां तक बात करें मस्ती 4 टीजर की तो इसके साथ ही पॉपुलर फ्रेंचाइजी की रिलीज तारीख की भी घोषणा कर दी गयी है जो 21 नवंबर को रिलीज होने वाली है। शोभा कपूर और एकता कपूर द्वारा निर्मित यह फिल्म एक बार फिर लोगों को हंसी का जबरदस्त डोज देने के लिए बेस्ट है। 21 साल पहले की मस्ती एक बार फिर सिनेमाघरों में देखने को मिलने वाली है और इस बार डबल मीनिंग के साथ किस कदर धमाका होता है यह देखने के लिए फिलहाल इन्तजार करना पड़ेगा।

Exit mobile version