बुधवार, जुलाई 9, 2025
होममनोरंजनMetro In Dino Box Office Collection Day 2: Aamir Khan की Sitaare...

Metro In Dino Box Office Collection Day 2: Aamir Khan की Sitaare Zameen Par की Sara Ali khan और Aditya Roy Kapur की टीम ने निकाली अकड़! शनिवार की कमाई बंपर

Date:

Related stories

Metro In Dino Box Office Collection Day 2: सारा अली खान Aditya Roy Kapur की फिल्म मेट्रो इन दिनो की रिलीज को सिर्फ 2 दिन हुए हैं लेकिन कुछ लोग इस फिल्म को काफी कन्ज्यूरिंग बता रहे थे। हालांकि इस सबके बीच मेट्रो इन दिनो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 जानने के बाद Aamir Khan की सितारे जमीन पर की भी हवा निकल जाएगी। ऐसे में Sara Ali khan की टीम ने वह कमाल दिखाया है जिसकी शायद उम्मीद नहीं की जा रही थी। 3 करोड़ की ओपनिंग देने वाली मेट्रो इन दिनो ने दूसरे दिन पर जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की है और इसके साथ ही Sitaare Zameen Par से आमिर खान की चमक को भी कम करने में कामयाब रही। आइए जानते हैं Box Office Collection का हाल क्या है।

मेट्रो इन दिनो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 से इन सितारों ने निकाल दी Aamir Khan की सितारे जमीन पर की धुआं

सारा अली खान की Metro In Dino Box Office Collection Day 2 की बात करें तो 6 करोड रुपए की कमाई दर्ज हुई है। 71.43% की बढ़ोतरी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब तक 9.5 करोड रुपए बताई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ अनुपम खेर, नीना गुप्ता, अली फजल, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन और पंकज त्रिपाठी की फिल्म निश्चित तौर पर धमाका कर रही है। सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है तो ऐसे में आगे यह फिल्म क्या कमाल करती है और मेट्रो इन दिनों बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद क्या Sitaare Zameen Par की चकाचौंध कम कर देती है इस पर नज़रें रहेंगी।

सितारे जमीन पर से आमिर खान की कमाई रही Metro In Dino Box Office Collection Day 2 से कम

मेट्रो इन दिनो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 से हटके अगर बात करें 16वें दिन यानी तीसरे शनिवार की Aamir Khan की Sitaare Zameen Par की कमाई की तो इसने 4.75 करोड रुपए बटोर लिए हैं। इसके साथ ही 142.55 करोड़ भारत में इसकी कमाई दर्ज की गई है। अब ऐसे में मेट्रो इन दिनो के साथ टक्कर से आगे सितारे जमीन पर क्या मोड लेने वाली है। यह देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है क्योंकि शुरुआत हुई है और कुछ कहना मुश्किल है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories