Tuesday, March 25, 2025
HomeमनोरंजनMillie Bobby Brown: 'क्लिक के लिए नीचा दिखाना…' Stranger Things फेम के...

Millie Bobby Brown: ‘क्लिक के लिए नीचा दिखाना…’ Stranger Things फेम के अपीयरेंस पर बात बनाने वालों की हुई फजीहत, भड़की एक्ट्रेस ने इस तरह निकाली भड़ास

Date:

Related stories

Millie Bobby Brown: आदर्शों और नैतिक मूल्यों के मुताबिक किसी भी इंसान की बॉडी शेमिंग करना सही बात नहीं है, ये किसी को नीचा दिखाने का बेहद घटिया तरीका माना जाता है पर लोग अपने मजे के लिए दूसरे के जज्बातों का ख्याल कहां ही रखते है। सिर आम ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटीज भी अपनी जिंदगी में बॉडी शेमिंग का शिकार होते है बल्कि सही कहा जाए तो सेलिब्रिटीज को टारगेट बनाना फेम या अटेंशन पाने का जरिए भी बन गया है। हाल ही में स्ट्रेंजर थिंग्स फेम एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन ने ये मुद्दा काफी तीखे अंदाज में उठाया है।

Millie Bobby Brown का फूटा गुस्सा

हैरानी की बात तो ये भी है मीडिया जो एक बेहद जिम्मेदारी भरा फील्ड है उसमें भी इस तरह किसी का भी मजाक उड़ा देना आम बात हो गई है। खबर को खास बनाने के लिए किसी सेलिब्रिटी का उसमें होना बेहद आसान टारगेट है।

मिली बॉबी ब्राउन ने कहा किया जा रहा है बुली

Millie Bobby Brown ने सोशल मीडिया पर आकर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से मीडिया को सख्त संदेश देते हुए लताड़ लगाई है। बता दे, मिली ब्राउन खुद बहुत बार मीडिया द्वारा बॉडी शेमिंग का शिकार हुई है। अब उन्होंने खुलकर इसकी आलोचना की है और कहा है कि किसी को इस तरह नीचा दिखाना गिरी हुई हरकत है और मीडिया ने इस तरह की उम्मीद कतई नहीं की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक मिली ब्राउन को सोशल मीडिया ओर मैं स्ट्रीम मीडिया पर उनकी उम्र और अपीयरेंस को लेकर काफी ट्रोल किया गया है और मिली के मुताबिक उन्हें बुली किया जा रहा है ताकि उन्हें डिप्रेस किया जा सके।

मिली बॉबी ब्राउन ने इस तरह के लोगों के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी

Millie Bobby Brown का कहना है कि उन्हें कई बार लोगों ने कहा है कि वो अपनी उम्र से बड़ी दिखती है और कई लोगों ने उनके शरीर को लेकर शर्मिंदगी जताई है। मिली ने कहा इस तरह के लोगों के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी है और पब्लिक स्क्रुटनी के लिए यंग लड़कियों महिलाओं को खुद को बदलने या दबाने की जरूरत नहीं है। उन्हें क्या पहनना पसंद है किस तरह रहना पसंद है ये उनकी निजी इच्छा है। मिली ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट डालकर उन सब ट्रॉल्स को करारा जवाब दिया है और उनका ये रिप्लाई फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories