Sunday, December 1, 2024
HomeViral खबर'सबसे बेशर्म लड़की ये है…' MMS Controversy के बाद फिर सुर्खियां बटोर...

‘सबसे बेशर्म लड़की ये है…’ MMS Controversy के बाद फिर सुर्खियां बटोर रही Pakistani Tiktoker Minahil Malik, देखें यूजर्स के रिएक्शन

Date:

Related stories

Minahil Malik Viral Video: पाकिस्तानी टिकटोकर मिनाहिल मलिक (Minahil Malik) बीते कुछ दिन पहले अचानक चर्चा में आ गई जब उनका एक एमएमएस वीडियो वायरल हुआ। हालांकि टिकटोकर ने फैंस के बीच अपनी सफाई देते हुए इसे फेक ओर एडिटेड बताया था। बावजूद इसके लोग ट्रोल करने में पीछे नहीं रहे। इस सबके बीच एक बार फिर मिनाहिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग जमकर ताने मारते हुए नजर आए। Minahil Malik Viral Video ने हलचल मचा दी है। इसके साथ मिनाहिल मलिक ने लिखा, “क्योंकि यह ट्रेंड कर रहा है।” वीडियो देखने के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

Minahil Malik Viral Video में स्टाइलिश अंदाज से जादू चला रही

जहां तक वीडियो की बात करें तो यह वैसे तो 1 अगस्त का है लेकिन इस थ्रोबैक वीडियो ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। इस पर 4.2 मिलियन व्यूज मिले हैं। वीडियो में जिस तरह से मिनाहिल मालिक अपने डांस स्टेप से तूफान लाने की कोशिश कर रही है वह फैंस को तो पसंद आया लेकिन ट्रोलर्स को मानो मौका मिल गया। वे उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। इस रील में वह ब्लू फ्लेयर्ड पेट को क्रॉप ब्लैक टॉप और ब्लेजर के साथ कैरी करती हुई नजर आ रही है तो इसके साथ उन्होंने गॉगल्स को स्टाइल किया है।

Viral Video देख लोग उड़ा रहे Pakistani Tiktoker Minahil Malik का जमकर मजाक

अमेरिकन रैपर और सिंगर Megan Thee Stallion के सॉन्ग Mamushi पर ठुमके लगा रही है। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स को मानो मौका मिल गया। एक यूजर ने लिखा, “सबसे बेशर्म लड़की यही है पाकिस्तान की कसम से।” तो एक ने लिखा, “बहुत जज्बाती आंटी है यह।” एक ने लिखा, “इंस्टा क्यों इसे दिखा रहा है मैं इसमें कोई इंटरेस्ट नहीं हूं।” एक ने लिखा आपस की बात है बहुत ही वाहियात लग रही हो तो दूसरे ने कहा उल्टी आ रही है। वीडियो को 70000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और यूजर्स बेइज्जती करने में पीछे नहीं हैं।

थ्रोबैक वीडियो की वजह से Pakistani Tiktoker Minahil Malik आई चर्चा में

जहां तक मिनाहिल मलिक की बात करें तो वह पाकिस्तान की टॉप इनफ्लुएंसर और टिकटोकर में शुमार है। उनके टिकटोक वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं लेकिन बीते दिन जब उनका एमएमएस वायरल हुआ तब से वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हालांकि इस सब के बीच अब इस थ्रोबैक वीडियो ने हलचल मचा दी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories