Home मनोरंजन Mohit Suri YRF की फिल्म को लेकर चौतरफा सनसनी, सैयारा के बाद...

Mohit Suri YRF की फिल्म को लेकर चौतरफा सनसनी, सैयारा के बाद यूजर ने लव ट्राइंगल को लेकर इन स्टार्स का किया जिक्र

Mohit Suri: मोहित सूरी की अपकमिंग फिल्म वाईआरएफ के साथ है और इसकी जानकारी जब सामने आई तो स्टार कास्ट को लेकर लोग बातें बनाने लगे। ऐसे में क्या कहा आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।

Photo Credit- Google Mohit Suri

Mohit Suri: मोहित सूरी की फिल्म सैयारा को लोगों ने भर भर कर प्यार दिया है। अहान पांडे की डेब्यू के लिए निश्चित तौर पर मोहित सूरी गॉडफादर साबित हुए हैं। वहीं इस सबके बीच अब अगले प्रोजेक्ट को लेकर पिंकविला को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है। निश्चित तौर पर सैयारा की सक्सेस के बाद मोहित सूरी के अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।इस रोमांटिक प्रोजेक्ट को लेकर मोहित सूरी के साथ वाईआरएफ ने भी हाथ मिलाया है तो ऐसे में सोशल मीडिया पर चारों तरफ सनसनी मच गई है। हालांकि रेडिट पर यूजर ने इसे लेकर लव ट्रायंगल और तीन स्टार कास्ट का जिक्र किया।

Mohit Suri की सैयारा के बाद एक और रोमांटिक फिल्म

हालांकि मेकर्स की तरफ से मोहित सूरी और वाईआरएफ की फिल्म को लेकर कोई भी टाइटल या स्टार कास्ट की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि इसकी फिल्मिंग 2026 में शुरू होने वाली है। इसके लिए मोहित सूरी के साथ अक्षय विधवानी ने हाथ मिलाया है और यह वाईआरएफ की जबरदस्त रोमांटिक फिल्म होने वाली है। सैयारा की सक्सेस के बाद एक और रोमांटिक लव स्टोरी को बनाने के लिए फिल्ममेकर जुड़ चुके हैं और इसकी प्रोडक्शन की जिम्मेदारी अक्षय विधवानी की है।

मोहित सूरी की फिल्म में किन स्टार्स को चाहते हैं फैंस

वहीं इस फिल्म की अनाउंसमेंट भले ही अभी ना हुई हो लेकिन इस एक्सक्लूसिव जानकारी को देखने के बाद यूजर्स इस पर जबरदस्त कमेंट करने लगे हैं। जहां एक यूजर ने कहा मुझे लगता है कि अहान और अनीत को एक बार फिर से कास्ट किया जाएगा क्योंकि एक कपल के तौर पर उन्हें काफी पापुलैरिटी मिली है और भी वाईआरएफ कॉन्ट्रैक्ट में है तो इसलिए एक बार फिर से उन्हें आप देख पाएंगे। एक यूजर ने कहा अहान अनीति और लक्ष्य लव ट्रायंगल। अब इस पोस्ट पर यूजर्स की प्रतिक्रिया में कितनी सच्चाई होती है यह तो आने वाले समय में पता चलेगा।

Exit mobile version