Home मनोरंजन Sarvam Maya Review: एक्शन-लव स्टोरी से पक चुके लोगों के लिए साउथ...

Sarvam Maya Review: एक्शन-लव स्टोरी से पक चुके लोगों के लिए साउथ एक्टर निविन पॉली लाया नायाब फिल्म, पुजारी और भूत की कॉमेडी देख मूड हो जाएगा फ्रेश!

Sarvam Maya Review: निविन पॉली की कॉमेडी हॉरर फिल्म 'सर्वम माया' रिलीज हो गई है। इसे फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। मूवी के फर्स्ट रिव्यू बहुत ही पॉजीटिव हैं।

Sarvam Maya Review
Sarvam Maya Review: Picture Credit: Google

Sarvam Maya Review: अगर आप ‘धुरंधर‘, ‘तू मेरा मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’, ‘मार्क‘ और ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ जैसी एक्शन, साइंस फिक्शन और लवस्टोरी से हटकर कुछ अलग देखना चाहते हैं तो 25 दिसंबर को रिलीज हुई ‘सर्वम माया’ फिल्म को देख सकते हैं। ये एक साउथ फिल्म है। जिसे क्रिस्मस डे के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया है। साउथ सुपर स्टार निविन पॉली की ये बेहद हटकर कॉन्सेप्ट पर बनी मूवी है। इसमें आपको एक पुजारी और भूत की कहानी देखने को मिलेगी। ये एक हॉरर और कॉमेडी से लैस फिल्म है। जिसे देखने के बाद आपका मूड फ्रेश हो सकता है। ‘सर्वम माया’ फिल्म की रिलीज के बाद इसके ऑडियंस रिव्यू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आने लगे हैं। अगर इस विंटर सीजन के वीकेंड पर कुछ अलग देखना चाहते हैं तो ‘सर्वम माया’ के रिव्यू एक बार जरुर जान लीजिए।

निविन पॉली की फिल्म Sarvam Maya Review देखें

Trendswood एक्स हैंडल से सर्वम माया फिल्म के रिव्यू को जारी किया गया है। जिसमें लिखा है, “निविन पॉली ने शानदार वापसी की है फिल्म में कोई बड़ा हॉरर एलिमेंट नहीं है और यह ज़्यादातर अच्छे और मनोरंजक पलों पर केंद्रित है।

निविन पॉली और रिया शिबू ने बेहतरीन अभिनय किया है। अजू की कॉमेडी कुछ जगहों पर असरदार है। पहला हाफ मज़ेदार है जबकि दूसरा हाफ भावनात्मक और सुखद पलों से भरपूर है। “

“यह सबसे मनोरंजक फिल्म है”

Aravind नाम के यूजर ने सर्वम माया के रिव्यू में लिखा, “एक सुखद और हल्की-फुल्की फिल्म, जिसमें हास्य भरपूर है। संभवतः निविन पॉली की ‘न्जांडुकलुडे’ के बाद यह सबसे मनोरंजक फिल्म है।

निविन और उनकी हास्य-शैली और आकर्षण ही इस फिल्म की जान हैं। डेलुलु का किरदार भी बखूबी निभाया गया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।”

सर्वम माया देगी गुड फील

CHEKUTHAN नाम के यूजर ने इस सर्वम माया फिल्म को एक परफेक्ट फील देने वाली बताया है। इसमें अच्छी कॉमेडी के साथ बहुत सारे इमोशन हैं।

निविन पॉली की ‘सर्वम माया’ फिल्म ने यूजर का छुआ दिल

Howard Wolowitz नाम के यूजर ने सर्वम माया का रिव्यू देते हुए लिखा, “मुझे हमेशा से ही दिल को सुकून देने वाली फिल्में पसंद रही हैं, और अखिल ने इस फिल्म में सही रंग भरे हैं।

निविन ने अपने सहज अभिनय से इसे और भी बेहतरीन बना दिया। रिया शिबू की विशेष सराहना, उनका अभिनय वाकई शानदार था। एनपी के लिए बहुत खुश हूं, आखिरकार उन्हें वो मिल गया जिसके वो हकदार थे।”

निविन पॉली की ‘सर्वम माया’ फिल्म की स्टोरी क्या है?

सर्वम माया एक ऐसे लड़के की कहानी है जो विदेश जाते-जाते रह जाता है। नौकरी के सपने टूटने के बाद निविन पॉली अपने घर आ जाते हैं। इस मूवी का हीरो ईश्वर को नहीं मानता है। लेकिन हालत उसे एक पुजारी बना देते हैं। इसके बाद पुजारी का सामना एक भूत से होता है। फिल्म में कॉमेडी के साथ एक ऐसा इमोशनल पार्ट देखने को मिलेगा। जो कि, आपके दिल को छू लेगा। 2 घंटे 27 मिनट की ये फिल्म आपको बोर होने नहीं देगी। इस फिल्म में प्रीति मुकंदन, जनार्दनन और अजु वर्गीस जैसे बड़े साउथ कलाकार हैं।

Exit mobile version