Home मनोरंजन Mouni Roy लगी कभी मोनोबिना तो कभी मोहिनी! दिल संभालकर देखें मोनोकिनी...

Mouni Roy लगी कभी मोनोबिना तो कभी मोहिनी! दिल संभालकर देखें मोनोकिनी से लेकर साड़ी में बवाल लुक

Mouni Roy: मोनोकिनी हो या फिर साड़ी बवाल मचाना मौनी रॉय बखूबी जानती है। एक बार फिर उन्होंने फैंस की बोलती बंद कर दी है। आइए देखते हैं दिल संभाल कर इन तस्वीरों को जो खास है।

Mouni Roy
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Mouni Roy

Mouni Roy: मोनोकिनी हो या फिर साड़ी कुछ एक्ट्रेस ऐसी हैं जो अपने हर एक लुक से तहलका मचा देती है और इसी में से एक है मौनी रॉय जो सोशल मीडिया पर बवाल मचाना बखूबी जानती हैं। एक बार फिर अपने अलग-अलग अवतार से एक्ट्रेस गर्दा उड़ाती नजर आई है। लोगों ने जब इसे देखा तो क्लीन बोल्ड हो गए। साड़ी से लेकर Monokini तक में बवाल मचा रही Mouni Roy की झलकियों ने लोगों को क्लीन बोल्ड कर दिया है। यही वजह है कि फैंस दीवाने हो गए हैं। क्या आपने देखी लेटेस्ट तस्वीरें जिसमें मौनी रॉय गदर मचाती हुई नजर आ रही है।

इंडियन से लेकर वेस्टर्न लुक में Mouni Roy उड़ाती है गर्दा

मौनी रॉय के इस पोस्ट की बात करें तो उन्होंने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “कभी मोनोबिना कभी मोहिनी और कभी-कभी ummm…”। जहां तक इन तस्वीरों पर गौर करें तो पहली तस्वीर में मोनोकिनी पहनकर बवाल मचाती हुई Mouni Roy नजर आ रही है तो दूसरी तस्वीर में रेडीमेड साड़ी और गोल्ड कमरबंद और माथा पट्टी के साथ वह खूबसूरत दिखी। इसके अलावा फ्लोरल ड्रेस और साड़ी में भी बवाल लुक में मौनी रॉय नजर आ रही है। इन तस्वीरों को देखने के बाद इतना तो साफ है कि वेस्टर्न हो या फिर इंडियन एक्ट्रेस तहलका मचाने में पीछे नहीं रहती है।

हर लुक को मौनी रॉय के फैंस बता रहे Wow

साड़ी में भी अपने स्टाइल को किस तरह से खूबसूरत टच देना है यह Mouni Roy से बेहतर कोई नहीं जानता है। जहां अंतिम तस्वीर में वह रेड साड़ी के साथ चूड़ी और सिंदूर में खूबसूरती से चार चांद लगाती हुई दिखी और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। सिर्फ Monokini ही नहीं रेड ड्रेस और मोनी रॉय का ब्लैक लुक भी इस पोस्ट में खूब चर्चा में है जिसे देखकर यूजर्स wow कहते हुए नजर आए हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय हाल ही में हॉटस्टार सीरीज सालाकार में दिखाई दी है।

Exit mobile version