Home मनोरंजन Mrunal Thakur बनी ससांक की ‘रोसनी’, आ गई भंसाली की सिद्धांत चतुर्वेदी...

Mrunal Thakur बनी ससांक की ‘रोसनी’, आ गई भंसाली की सिद्धांत चतुर्वेदी की अद्भुत लव स्टोरी ‘दो दीवाने सहर में’ की रिलीज डेट

Mrunal Thakur: संजय लीला भंसाली की 'दो दीवाने सहर में' धमाका करने के लिए पूरी तरह से तैयार है मृणाल ठाकुर के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी, सोशल मीडिया पर दिखाई गई पहली झलक ने लोगों का दिल जीत लिया है क्योंकि यह काफी खास होने वाला है।

Mrunal Thakur
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Mrunal Thakur

Mrunal Thakur: संजय लीला भंसाली की एक और रोमांटिक अद्भुत लव स्टोरी ‘दो दीवाने सहर में’ की रिलीज तारीख की घोषणा कर दी गई है जो निश्चित तौर पर फैंस का दिल जीत लेने वाला है। खास बात यह है कि दो दिल एक शहर की अनोखी प्रेम कहानी है जो एक दूसरे के लिए परफेक्ट नहीं होते हैं लेकिन यहां इश्क से इश्क हो जाएगा। आइए जानते हैं मृणाल ठाकुर और सिध्दांत चतुर्वेदी की फिल्म की घोषणा करते हुए लोगों को किस तरह से खुशखबरी दी गई। रोसनी के साथ ससांक की लव स्टोरी क्यों खास होने वाली है जिसकी संजय लीला भंसाली ने घोषणा कर दी।

कब रिलीज हो रही Mrunal Thakur की फिल्म ‘दो दीवाने सहर में’

‘दो दीवाने सहर में’ की घोषणा करते हुए भंसाली प्रोडक्शन ने लिखा, “दो दिल एक सहर और एक इंपरफेक्टली परफेक्ट प्रेम कहानी। इस वैलेंटाइन डे इश्क से इश्क हो जाएगा।” ‘दो दीवाने सहर में’ 20 फरवरी 2026 वैलेंटाइन डे के मौके पर मृणाल ठाकुर के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी रोमांस करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह अद्भुत लव स्टोरी खास होने वाली है और यह हर उस शख्स के लिए होगी जो किसी के प्यार में डूबे हुए हैं।बिना किसी ऐसी चीज की परवाह किए हुए कि वे एक दूसरे के साथ परफेक्ट नहीं है।

क्यों खास है मृणाल ठाकुर की ‘दो दीवाने सहर में’

रवि उदयवार के डायरेक्शन में बनने वाली मृणाल ठाकुर की इस फिल्म के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी संजय लीला भंसाली के साथ प्रेरणा सिंह ने ली है। खूबसूरत वादियों के कुछ ही सेकंड के इस क्लिप में सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया जहां अंत मे मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी एक दूसरे के साथ नजर आए। खूबसूरत झलक दिखाई गई है जो निश्चित तौर पर आपको आपके प्यार की याद दिलाएगा। इसके साथ ही यह भी बताया गया कि ‘दो दीवाने सहर में’ सिध्दांत चतुर्वेदी ससांक के किरदार में दिखाई देने वाले हैं तो मृणाल ठाकुर रोसनी बनी हुई नजर आएंगी। यह दो एक ऐसे इंपरफेक्ट लोगों की कहानी है जो एक साथ मिलेंगे और फिर कैसे उनकी लव स्टोरी परफेक्ट होती है।

बाकी अपडेट्स के लिए फिलहाल लोगों को इंतजार करना पड़ेगा।

Exit mobile version