Mrunal Thakur: बॉलीवुड की दुनिया से आए दिन खबरें बनती रहती है। इस सब के बीच बीते दिन सोशल मीडिया पर फैंस के बीच एक अजब भी एक्साइटमेंट देखी गई थी। जब यह खबर सामने आई कि वैलेंटाइन डे के मौके पर मृणाल ठाकुर और धनुष शादी करने की प्लानिंग कर चुके हैं। हालांकि इस पर फिलहाल एक्टर या एक्ट्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है लेकिन मृणाल ठाकुर का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उनके अंदाज को देखकर इतना तो तय है कि उन्हें इस बात से जरा भी फर्क नहीं पड़ता कि लोग धनुष के साथ उनका नाम जोड़ रहे हैं।
Mrunal Thakur ने स्माइल दिखाकर उलझे बालों संग खेलती आई नजर
दरअसल मृणाल ठाकुर ने एक वीडियो को पोस्ट किया जिसमें वह सूर्य की किरणों के बीच खुले उलझे बालों के साथ खेल रही है और बार-बार अपने बालों को संभालती हुई दिख रही है। उनके चेहरे पर मिलियन डॉलर स्माइल इस बात को बखूबी बयां करती है कि वह फिलहाल अपनी जिंदगी को एंजॉय कर रही है। उन्हें अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “जमीन से जुड़ी दमकती और अडिग।”
क्या है धनुष और मृणाल ठाकुर की शादी पर लेटेस्ट अपडेट
गौरतलब है कि धनुष और मृणाल ठाकुर का नाम बीते लंबे समय से एक साथ जोड़ा जा रहा है जहां कहा जा रहा है कि कपल एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और बहुत जल्द शादी के लिए भी तैयार है। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के बेटे ऐश्वर्या से तलाक के बाद मृणाल ठाकुर के साथ धनुष की शादी की अफवाहें उड़ी और इसके लिए 16 फरवरी की तारीख भी वायरल हुई। हालांकि अब लेटेस्ट खबरों की मांने तो यह कहा जा रहा है कि फरवरी में मृणाल शादी नहीं कर सकती क्योंकि एक के बाद एक उनकी कई प्रोजेक्ट लाइनअप है। अब इसमें सच्चाई कितनी है और क्या होता है इसका अंजाम यह देखना दिलचस्प होने वाला है।
