Home मनोरंजन Mrunal Thakur: कभी बिकनी तो कभी बैक पोज को लेकर चर्चा में...

Mrunal Thakur: कभी बिकनी तो कभी बैक पोज को लेकर चर्चा में रही है Son Of Sardaar 2 हीरोइन, इन 5 वायरल मोमेंट्स ने मचाई सनसनी

Mrunal Thakur: सन ऑफ सरदार 2 एक्ट्रेस के ये 5 वायरल मोमेंट काफी सुर्खियों में रहे थे जब मृणाल ठाकुर चर्चा में आ गई थी। उप्स मोमेंट से लेकर बिकनी लुक तक को लेकर यूजर्स के बीच हलचल मचा चुकी हैं।

Mrunal Thakur
Photo Credit- Google Mrunal Thakur

Mrunal Thakur: मृणाल ठाकुर वह नाम जो कभी कुमकुम भाग्य सीरियल में लीड एक्ट्रेस की बहन के किरदार में दिखी थी। उन्हें लेकर किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि कभी वह अजय देवगन के अपोजिट सन ऑफ सरदार 2 में नजर आ सकती हैं लेकिन Mrunal Thakur ने अपने सपने को पूरा की जिद में कई मुश्किलों का सामना करते हुए यहां तक पहुंच चुकी है। इस सब के बीच कई दफा वह सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रही हैं। आज यानी 1 अगस्त को Mrunal Thakur Birthday मना रही है। ऐसे में Son Of Sardaar 2 हीरोइन के वो 5 Viral मोमेंट्स देखते हैं जिसकी वजह से वह सनसनी मचाने में कामयाब हुई हैं।

पिंक बिकनी में बवाल मचाती दिखी थे मृणाल ठाकुर

Mrunal Thakur ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी जब उन्होंने पिंक बिकनी में अपना लुक सोशल मीडिया पर शेयर करती हुई दिखी थी। हेयर टॉवल को लपेटकर पिंक लुक में जिस तरह से मृणाल ठाकुर स्टाइल करती दिखी। इसने सोशल मीडिया पर लोगों को काफी हैरान किया था।

बैक पोज देने से इनकार कर गई थी Mrunal Thakur

मृणाल ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जहां एक्ट्रेस पैप्स को पोज दे रही थी। इस दौरान बैक पोज देने के लिए कहा जाता है तो वह इशारों में मना कर देती है और कहती है आपके कैमरे पहुंच ही जाएंगे।

फराह खान के कूक के साथ सन ऑफ सरदार 2 एक्ट्रेस के Viral स्टेप

वीडियो में वायरल दिलीप को Mrunal Thakur डांस सिखाती नजर आती हैं जिसमें वह कहती हैं कि यह डांस कम एक्सरसाइज है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। कुछ ही देर में इसे 36000 से ज्यादा लाइक मिले तो वहीं 1.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

जब फैन ने मृणाल ठाकुर के साथ एडिट किया था वीडियो

Video काफी Viral हुआ था जिसमें Mrunal Thakur के एक फैन ने उनके साथ दिवाली सेलिब्रेट किया था। वीडियो में को देखकर जबरदस्त रिएक्शन सामने आए थे लेकिन मृणाल ठाकुर ने इस पर एक Video पोस्ट कर जवाब देने के बाद चर्चा में रही थी।

ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई थी Son Of Sardaar 2 हीरोइन

जर्सी के प्रमोशन के दौरान मृणाल ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब Viral हुआ था किसने शाहिद कपूर की एक्ट्रेस ब्लैक मैटेलिक पैंट को रेड शर्ट के साथ पहनी थी। हवा चलने की वजह से उनकी शर्ट उड़ने लगी थी और ऐसे में अंडर गारमेंट दिखाई देने लगे। इस Video ने सोशल मीडिया पर हंगामा काट दिया और मृणाल ठाकुर का ऊप्स मोमेंट सुर्खियों में रहा था।

Exit mobile version