MS Dhoni: आर माधवन के साथ एमएस धोनी को देखने के लिए फैंस इंतजार करने लगे हैं और ऐसे में The Chase से पहली झलक सोशल मीडिया पर चर्चा में है। खास बात यह है कि वासन बाला जो कई फिल्म को निर्देशित कर चुके हैं उनकी खास भूमिका होने वाली है। पहले ही अपने बायोपिक को लेकर चर्चा में रहे MS Dhoni को लेकर कहा जा रहा है कि वह अब एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाने के लिए निकल चुके हैं और वह एक्शन हीरो के किरदार में दिखाई देने वाले है। हालांकि The Chase टीज़र को शेयर करते हुए इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि यह टीजर है या फिर Web Series या सिर्फ विज्ञापन।
एमएस धोनी का The Chase है फैंस के लिए सरप्राइज
MS Dhoni के प्रोजेक्ट को लेकर रेडिट यूज़र ने कहा एमएस धोनी के साथ R Madhavan का धमाकेदार टीजर जारी, एमएस धोनी आर माधवन के साथ रविवार की सुबह एक चौंकाने वाला वीडियो जारी किया गया जिसे देखने के बाद यूजर्स शॉक्ड रह गए। यूजर्स की तरफ से इसे वासन बाला की फिल्म बताई जा रही है लेकिन मेकर्स की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई। सबसे बड़ा सरप्राइज यह था कि इसमें महेंद्र सिंह धोनी भी जबरदस्त किरदार में नजर आ रहे हैं। लोगों को यकीन नहीं हुआ जब एमएस धोनी को टास्क फोर्स के किरदार में गोलियां बरसाते हुए देखे।
एक मिशन दो फाइटर के साथ निकले MS Dhoni
हालांकि R Madhavan ने फिलहाल साफ नहीं किया कि यह फिल्म है या फिर कोई वेब सीरीज या कहानी में कुछ और ट्विस्ट है। फिलहाल इस बारे में चीज़ सीक्रेट रखी गई है लेकिन The Chase टीजर को जारी करते हुए आर माधवन ने लिखा था, “एक मिशन दो फाइटर बहुत जल्द।” इसके बाद फैंस इंतजार में है कि आखिर इसमें क्या स्पेशल होता है क्योंकि एमएस धोनी के फैंस के लिए यह वाकई काफी स्पेशल प्रोजेक्ट होने वाला है।