Home मनोरंजन ‘अबे गंवार…’ Munawar Faruqui पर बड़ा आरोप लगाते दिखा The Society का...

‘अबे गंवार…’ Munawar Faruqui पर बड़ा आरोप लगाते दिखा The Society का यह कंटेस्टेंट, आंखों में आंसू लिए चीखता आया नजर

Munawar Faruqui: मुनव्वर फारूकी के शो द सोसाइटी को लेकर अंकित अरोड़ा ने वीडियो शेयर कर इस पर सवाल उठाते हुए नजर आया जिसे देखने के बाद लोग इसे लेकर मजे लेने लगे।आइए जानते हैं डिटेल्स।

Munawar Faruqui
Photo Credit- Google Munawar Faruqui

Munawar Faruqui: मुनव्वर फारूकी का शो द सोसाइटी काफी चर्चा में है और इसे लेकर कई खबरें लगातार चर्चा में है लेकिन इस सबके बीच कंटेस्टेंट अंकित अरोड़ा ने कुछ ऐसा कहा जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। वीडियो में रोते हुए Ankit Arora ने Munawar Faruqui पर सवाल उठाया और वीडियो देखने के बाद लोग चकित रह गए हैं। The Society को लेकर अंकित अरोड़ा ने जो खुलासे किए वह निश्चित तौर पर किसी को भी हैरान कर दे। यह एक रियलिटी शो पर सवाल खड़े करने के लिए काफी है। आइए जानते हैं पूरी खबर जिसने लोगों को चौंका दिया है।

Ankit Arora ने मुनव्वर फारूकी को लेकर कहीं ये बात

दरअसल अंकित अरोड़ा सोशल मीडिया सेलेब्स The Society में नजर तो आए लेकिन उन्हें एलिमिनेट होना पड़ा था। उन्होंने अब सरेआम यह इल्जाम लगाया है कि उनके मुताबिक फैसले नहीं लिए गए जिसकी वजह से वह नाराज हैं। वीडियो में वह यह कहते हुए दिखाई देते हैं कि तो मैं इंडस्ट्री का बादशाह पहली बार आपके सामने जोड़कर कह रहा हूं कि Munawar Faruqui ने शो में मेरे साथ बहुत गलत किया। वीडियो में वह यह कहते नजर आते हैं कि जब कोई और गलती करता था तो कुछ नहीं बोला गया लेकिन जब मैंने किया तो मुझे पोछे का पानी पिलाया गया कि मैं खाना चोरी करके खाया।

Munawar Faruqui के शो पर इल्जाम लगाकर फंसा अंकित अरोड़ा

वीडियो में Ankit Arora अपनी भड़ास निकालते हुए कहते हैं कि अबे गंवार सबके सामने खाया भूखा था तो खाया था। अगर आज भी मेरी जनता ने मेरा साथ नहीं दिया तो मैं कभी नहीं दिखूंगा। अंकित अरोड़ा के इस वीडियो को देखने के बाद मुनव्वर फारूकी के शो को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं तो एक यूजर ने कहा यह है कौन ओवरएक्टिंग। एक यूजर ने लिखा इंडस्ट्री के बादशाह को पहली बार देखा है। एक ने कहा मिल गया अटेंशन अब क्या चाहिए।

Ankit Arora के इस वीडियो को देखने के बाद Munawar Faruqui का शो चर्चा में है।

Exit mobile version