Home मनोरंजन Munawar Faruqui: Khushi Mukherjee संग The Society से लेकर Sonali Bendre के...

Munawar Faruqui: Khushi Mukherjee संग The Society से लेकर Sonali Bendre के Pati Patni Aur Panga में दिखेंगे यूट्यूबर, फैंस बोले- ‘TRP किंग’

Munawar Faruqui: मुनव्वर फारूकी की खुशी मुखर्जी संग द सोसाइटी ही नहीं सोनाली बेंद्रे के साथ पति पत्नी और पंगा को होस्ट करने वाले हैं। ऐसे में निश्चित तौर पर फैंस के लिए आने वाला समय काफी खास होने वाला है।

Munawar Faruqui
Photo Credit- Google Munawar Faruqui

Munawar Faruqui: धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगने के बाद मुनव्वर फारूकी की 2021 में गिरफ्तारी भी हुई थी। इस सबके बाद वह कंगना रनौत के शो लॉक अप में पहुंचे और इसे जीतने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है। एक के बाद एक शोज उनकी झोली में गिरे और वह बिग बॉस 17 में पहुंच गए। यहां Munawar Faruqui विनर के तौर पर अपनी पारी खेली लेकिन स्टारडम यही नहीं थमा और एक बार फिर होस्टिंग की दुनिया में धमाके करने के लिए मुनव्वर फारूकी तैयार है। लिस्ट में Khushi Mukherjee संग द सोसायटी तो Sonali Bendre के साथ पति पत्नी और पंगा है। यूजर्स का कहना है कि वह टीआरपी किंग है। आइए जानते हैं यूट्यूबर के आने वाले प्रोजेक्ट्स।

सोनाली बेंद्रे संग Pati Patni Aur Panga में जोड़ियों के बीच Munawar Faruqui लगाएंगे आग

बहुत जल्द कलर्स टीवी पर पति पत्नी और पंगा शो आने वाला है जिसमें मुनव्वर फारूकी को होस्ट के किरदार में दिखाई देने वाले हैं। Sonali Bendre होस्ट नजर आने वाली है तो उनका साथ बिग बॉस फेम और यूट्यूबर देने वाले हैं। पति पत्नी और पंगा 2 अगस्त से शुरू होने वाला है जिसकी घोषणा करते हुए कलर्स टीवी ने लिखा, “जश्न बाजी की बात है क्योंकि Pati Patni Aur Panga आ रहा है लेकर मस्ती का नया पैगाम हर वीकेंड होगा एंटरटेनमेंट के नाम।” इस शो में गुरमीत चौधरी, देबीना बनर्जी, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, हिना खान, रॉकी जायसवाल, अविका कौर, मिलिंद चंदवानी, स्वरा भास्कर, फहद अहमद, गीता फोगाट, पवन कुमार के अलावा सुदेश लहरी और ममता लहरी नजर आने के लिए तैयार हैं।

खुशी मुखर्जी संग The Society में क्या धमाका करेंगे मुनव्वर फारूकी

वहीं दूसरी तरफ Munawar Faruqui का एक और शो चर्चा में है जो जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला है जहां Khushi Mukherjee दिखाई देंगी। जी हां, अपनी ड्रेसिंग सेंस को लेकर कंट्रोवर्सी में रहने वाली खुशी मुखर्जी बिग बॉस 19 में नजर आएंगी या नहीं इस पर तो कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि वह मुनव्वर फारूकी के शो द सोसाइटी में दिखाई देने वाली है। वह टीजर में यह कहते हुए नजर आते हैं कि लोग कहते हैं कि लाइफ एक गेम है तो हमने सीरियसली ले लिया। एक वॉल्ट, 25 प्रतियोगी, 200 घंटे, और बस एक नियम: सर्वाइवल, The Society 21 जुलाई से शुरू हो रहा है।

Exit mobile version