Home मनोरंजन Munawar Faruqui: पूरी दुनिया का चुप रहना जुल्म…’ Gaza की हालत पर...

Munawar Faruqui: पूरी दुनिया का चुप रहना जुल्म…’ Gaza की हालत पर कॉमेडियन ने बयां किया हाल ए दिल, बेबाकी देख क्यों भड़के हेटर्स

Munawar Faruqui: गाजा अटैक को लेकर सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी ने अपनी फिलिंग्स जाहिर की तो कुछ लोग ट्रोल करने लगे।वहीं फैंस इस कदम की सराहना कर रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

Photo Credit- Google Munawar Faruqui

Munawar Faruqui: इजरायली हमलों और नाकाबंदी की वजह से गाजा की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है और रिपोर्ट्स के माने तो लगभग 75 लोगों की इसमें मौत हो चुकी है। दुनिया भर में इसे लेकर हड़कंप मचा हुआ है। ऐसे में मुनव्वर फारूकी ने इस जंग और भुखमरी को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कुछ लाइन लिखते हुए नजर आए। यह निश्चित तौर पर काफी इमोशनल है। Gaza अटैक को लेकर एक वीडियो को शेयर करते हुए Munawar Faruqui ने इसे इंसानियत पर जुल्म बताया है यह कुछ लाइन निश्चित तौर पर मुनव्वर के दर्द को बयां करने के लिए काफी है जो वह गाजा अटैक को लेकर महसूस कर रहे हैं।

Gaza में भूख का मंजर देख Munawar Faruqui का पिघला दिल

मुनव्वर फारुकी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “फर्क नहीं पड़ता आपका धर्म कौन सा है जुल्म इंसानियत पर है। गाजा के लिए प्रार्थना न्याय के लिए शोर मचाता है।” वह कहते हैं ये जंग नहीं जुल्म है। किसी का हक मारना है किसी के घर उजाड़ना, किसी को भूख से मार देना ये जंग नहीं जुल्म है। पूरी दुनिया का चुप रहना यह जुल्म है। कॉमेडियन ने एक वीडियो को शेयर किया है जहां वह Gaza में भुखमरी और अन्न संकट का माहौल दिखाया जा रहा है। लोग खाने के लिए परेशान दिखाई दे रहे हैं। यहां तक की सड़क से भी खाना चुने जा रहे हैं और धूल फाकने पर मजबूर हो चुके हैं।

क्यों मुनव्वर फारुकी पर बिफर पड़े कुछ यूजर्स

गाजा की यहां जो मंजर दिखाने की कोशिश की है वह निश्चित तौर पर झकझोर देने के लिए काफी है जहां Gaza के लोगों की हालत काफी दयनीय नजर आ रही है। वे भूख से छटपटा रहे हैं और खाने के लिए लंबी लाइन में जद्दोजहद करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को 72000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं और Munawar Faruqui की इंसानियत की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं एक यूजर ने कहा सभी के पास इस तरह की हिम्मत नहीं है कि वह खड़े हो लेकिन मुनव्वर के पास है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मुनव्वर फारूकी को ट्रोल करने लगे और उनका कहना है कि भारत में भी बहुत कठिनाई हो रही है जिस पर चुप रहना भी जुल्म है।

हालांकि इस कदम की तारीफ हो रही है। फिल्हाल मुनव्वर फारुकी द सोसायटी शो को लेकर चर्चा में हैं तो वहीं दूसरी तरफ सोनाली बेंद्रे के साथ उनका शो पति-पत्नी और पंगा भी काफी चर्चा में है।

Exit mobile version