Home मनोरंजन Munawar Faruqui के जन्मदिन पर रोमांटिक हुई पत्नी महजबीन, सनसेट के बीच...

Munawar Faruqui के जन्मदिन पर रोमांटिक हुई पत्नी महजबीन, सनसेट के बीच एक-दूसरे की बाहों में दिखे कपल

Munawar Faruqui: मुनव्वर फारूकी के जन्मदिन पर उनकी पत्नी महजबीन कोटवाला ने प्यार लुटाते हुए एक रोमांटिक पोस्ट किया है। आईए जानते हैं क्या है इस पोस्ट में जो फिलहाल चर्चा में है।

0
Munawar Faruqui
Photo Credit- Instagram Grab Munawar Faruqui

Munawar Faruqui: मुनव्वर फारुकी को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। लोगों के बीच किस कदर फैंस की दीवानगी है यह कोई राज नहीं है। वहीं आज का दिन उनके फैंस के लिए वाकई काफी स्पेशल है क्योंकि आज बिग बॉस 17 विनर और लॉकअप विनर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन के मौके पर फैंस से उन्हें भर भर कर बधाइयां मिल रही है। एक स्पेशल शख्स ने Munawar Faruqui के जन्मदिन पर रोमांटिक पोस्ट शेयर कर उनसे प्यार का इजहार करती नजर आई। हम बात कर रहे हैं उनकी पत्नी महजबीन कोटवाला की। आइए देखते हैं खास मौके पर अपने पति को लेकर क्या बोली की पत्नी महजबीन।

Munawar Faruqui अपनी पत्नी Mehzabeen Coatwala के साथ प्यार में खोए आए नजर

मुनव्वर फारूकी के जन्मदिन के मौके पर महजबीन कोटवाला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पति के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कर मुनव्वर पर खुलेआम प्यार लुटाती नजर आई। इस दौरान कपल सनसेट को एंजॉय कर रहे हैं। खास बात यह है कि दोनों का रोमांटिक अंदाज देख आप कायल हो जाएंगे। यहां Munawar Faruqui व्हाइट आउटफिट में नजर आ रहे हैं तो महजबीन रेड ड्रेस में काफी खूबसूरत दिख रही है। सनसेट के बीच उनकी रोमांटिक तस्वीर हर किसी को दीवाना बना देने के लिए काफी है। उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे हबी।”

Munawar Faruqui और महजबीन कोटवाला का रोमांटिक अंदाज से नहीं हटेगी नजर

मुनव्वर फारूकी और महजबीन कोटवाला का यह रोमांटिक अंदाज देख आप कायल हो जाएंगे और दोनों की यह फोटो फ़िलहाल सुर्खियों में है जिसमें उनका रोमांटिक अंदाज हर किसी को लुभा रहा है। सोशल मीडिया पर यह फोटो फ़िलहाल चर्चा में है और लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं। कहने में कोई शक नहीं है कि Munawar Faruqui की पर्सनल जिंदगी काफी उदार चढ़ाव से भरी रही है लेकिन फिलहाल वह अपने लव लाइफ को एंजॉय कर रहे हैं। उनकी निजी जिंदगी हमेशा विवादों में रही है।

मुनव्वर फारूकी के जन्मदिन के मौके पर हर एक फैन उन्हें बधाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं और Mehzabeen Coatwala प्यार लुटा रही हैं।

Exit mobile version