Nadaaniyan: जब से नेटफ्लिक्स पर Khushi Kapoor और इब्राहिम अली खान की फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तब से लोगों के बीच लगातार क्रेज बरकरार है। इस सबके बीच मेकर्स ने लोगों को जबरदस्त तोहफा दिया है। दरअसल इस फिल्म का गाना ‘इश्क में’ जारी किया गया है जो देखने के बाद आप खुशी से उछल पड़ेंगे। निश्चित तौर पर Ibrahim Ali Khan और खुशी कपूर को एक साथ देखने के लिए इंतजार कर रहे फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है लेकिन कुछ लोगों को पलक तिवारी की याद आ गई है। आइए देखते हैं ‘इश्क में’ सॉन्ग।
Nadaaniyan सॉन्ग Ishq Mein में इब्राहिम अली खान और Khushi Kapoor देख क्रेजी हो जाएंगे आप
‘इश्क में’ सॉन्ग की बात करें तो यहां Ibrahim Ali Khan और खुशी कपूर का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला है। दोनों की जबरदस्त जोड़ी निश्चित तौर पर काफी एक्साइटिंग है और इस फ्रेश जोड़ी पर लोग प्यार लुटाने को मजबूर हो गए हैं। पूरे गाने में दोनों एक दूसरे के प्यार में खोए हुए नजर आ रहे हैं। उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री हर किसी को दीवाना बना रही है और इस गाने को सुनने के बाद आप भी बॉलीवुड की इस फ्रेश जोड़ी को देख कायल हो जाएंगे। दोनों की क्यूट बॉन्डिंग को नादानियां फिल्म में देखना वाकई लोगों के लिए एक्साइटिंग होने वाला है क्योंकि इब्राहिम अली खान खान का एक्सप्रेशन जानलेवा है।
Nadaaniyan Song को देख Ibrahim Ali Khan और Khushi Kapoor के फैंस हुए क्रेजी

खुशी कपूर के साथ इब्राहिम अली खान की बॉन्डिंग को लोगों से खूब प्यार मिल रहा है। लेकिन इस सब के बीच एक यूजर ने लिखा, “काश पलक तिवारी होती इब्राहिम के साथ और रियल लगता सॉन्ग।” एक यूजर ने कहा, “wow” तो एक फैन लिखा इब्राहिम अली खान किलिंग इट। एक यूजर ने कहा, “ब्यूटीफुल।”
Nadaaniyan में धमाका करेंगे Ibrahim Ali Khan और Khushi Kapoor
जहां तक बात करें नेटफ्लिक्स की नादानियां फिल्म की तो फिलहाल इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा गया है लेकिन इस गाने को शेयर करते हुए सोनी म्यूजिक इंडिया ने कैप्शन में लिखा, “हम फंसने वाले नहीं इनके इश्क में। इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की लव स्टोरी न्यू जनरेशन के लिए।”