Monday, March 17, 2025
HomeमनोरंजनNadaaniyan: Ibrahim Ali Khan को देख किसी को आई Ranbir Kapoor की...

Nadaaniyan: Ibrahim Ali Khan को देख किसी को आई Ranbir Kapoor की याद तो एक ने की SRK से तुलना, Khushi Kapoor संग इस दिन Netflix पर करेंगे धमाका

Date:

Related stories

Nadaaniyan: Ibrahim Ali Khan की डेब्यू फिल्म नादानियां का लोग इंतजार कर रहे हैं जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। हालांकि खुशी कपूर के साथ उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में Nadaaniyan की रिलीज तारीख की घोषणा कर दी गई है जो निश्चित तौर पर उनके चाहने वाले के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। एक स्पेशल वीडियो के साथ Netflix ने नादानियां रिलीज तारीख की अनाउंसमेंट की और सोशल मीडिया पर अर्चना पूरन सिंह के तौर पर मिस ब्रेगेंजा की वापसी हुई है। ऐसे में इब्राहिम अली खान को देखने के बाद क्यों लोग उनकी तुलना रणबीर कपूर और शाहरुख खान से कर रहे हैं।

Nadaaniyan में खुशी कपूर Ibrahim Ali Khan के साथ छा गई मिस ब्रिगेंजा

जहां तक बात करें नादानियां के इस वीडियो की तो इसमें आप देखेंगे कि Khushi Kapoor और इब्राहिम अली खान एक दूसरे के साथ बातचीत करते नजर आते हैं तभी क्लास में मिस ब्रिगेंजा की एंट्री होती है। अर्चना पूरन सिंह इस किरदार में आपको चौंका देगी। वह स्टूडेंट से पूछती हैं कि आखिर प्यार क्या होता है जिसका जवाब खुशी कपूर नहीं दे पाती है लेकिन फिर अर्जुन यानी Ibrahim Ali Khan Nadaaniyan वीडियो में छा जाते हैं।

Khushi Kapoor के सामने प्यार को लेकर नादानियां में बोले इब्राहिम अली खान

Nadaaniyan वीडियो में Ibrahim Ali Khan यह कहते नजर आते हैं कि “प्यार एक अरेंजमेंट है दो दिलों के बीच जो बिना कुछ सोच बिना कुछ समझ एक दूसरे को अपनी दुनिया बना लेते हैं क्योंकि वह प्यार ही क्या जिसमें थोड़ा सा बचपना हो। थोड़ी सी नादानियां ना हो।” खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान के बीच क्या अरेंजमेंट है यह तो नादानियां देखने के बाद ही पता चलेगा।

Nadaaniyan को लेकर Khushi Kapoor को छोड़ Ibrahim Ali Khan ने बटोर ली लाइमलाइट

नादानियां वीडियो को देखने के बाद इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की केमिस्ट्री के लोग दीवाने हो गए हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा इसकी आवाज क्यों रणबीर कपूर की तरह लग रही है। तो एक यूजर ने लिखा, “इब्राहिम कुछ-कुछ होता है राहुल की तरफ वाइब दे रहा है। मिस ब्रिगेन्जा के साथ-साथ Ibrahim Ali Khan और Khushi Kapoor सुर्खियों में आ गई है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories