Naga Chaitanya: साउथ के कुछ सुपरस्टार ऐसे हैं जो फैंस की दिल में राज करते हैं और इन्ही में से एक नाम है नागा चैतन्य जिनकी आने वाली फिल्म विश्वकर्मा की घोषणा कर दी गई। इस फिल्म को लेकर पिछले लंबे समय से लगातार क्रेज बरकरार था। ऐसे में अब एनसी 24 को टाइटल मिल गया है। वृषकर्मा बनकर नागा चैतन्य तहलका मचाने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में महेश बाबू ने नागा के जन्मदिन पर बधाई देते हुए न सिर्फ टाइटल और लुक को रिविल किया बल्कि इसे बहुत सॉलिड भी बताया है। आइए जानते हैं डिटेल्स में पूरी खबर क्या है।
Naga Chaitanya के वृषकर्मा लुक के साथ महेश बाबू ने कहीं ये बात
महेश बाबू ने इस खास मौके पर नागा चैतन्य को जन्मदिन की बधाई दी है और कहा है बहुत-बहुत शुभकामनाएं। ‘वृषकर्मा’ सुपर सॉलिड लग रहा है इसका इंतजार है। पौराणिक थ्रिलर वृषकर्मा के फर्स्ट लुक को भी महेश बाबू ने दिखाया। नागा चैतन्य के जन्मदिन के मौके पर एनसी 24 का टाइटल वृषकर्मा की घोषणा कर दी गई है जो वाकई काफी खास है। जहां लंबे बाल हाथ में हथियार फूल इंटेंस लुक और आंखों में गुस्से की झलक देखी जा रही है और यह नागा चैतन्य के फैंस को दीवाना बना रहा है।
वृषकर्मा फिल्म में कौन से सितारे होंगे जिसने महेश बाबू को किया नागा चैतन्य के लिए क्रेजी
जहां तक बात करें नागा चैतन्य की वृषकर्मा की तो यह कार्तिक दांडू के निर्देशन में बनने वाली हैं जिसमें मीनाक्षी चौधरी लीड एक्ट्रेस के किरदार में दिखेंगे। स्पर्श श्रीवास्तव विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं जो लापता लेडिज में भी अपनी एक्टिंग से फैंस के बीच पहले ही चर्चा बटोर चुके हैं। निश्चित तौर पर नागा चैतन्य के जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस को खास तोहफा मिल गया है और यही वजह है कि यूजर्स क्रेज़ी दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ महेश बाबू की बात करें तो एसएस राजामौली की वाराणसी को लेकर वह चर्चा में है जहां उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और प्रियंका चोपड़ा दिखेंगी।
